मुर्शिदाबाद (Murshidabad) के बेलडांगा में तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर (Humayun Kabir) आज बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) की तर्ज पर बनने वाली नई मस्जिद की नींव रखने वाले हैं। उनके समर्थक सुबह से ही मस्जिद निर्माण स्थल की ओर पहुंचने लगे हैं। इस बीच, बेलडांगा और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
सुरक्षा के कड़े प्रबंध, हजारों जवान तैनात
राज्य प्रशासन ने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों की बड़ी तैनाती की है। इसमें केंद्रीय सशस्त्र बल, रैपिड एक्शन फोर्स, बीएसएफ और स्थानीय पुलिस शामिल हैं। कुल मिलाकर लगभग 3500 सुरक्षाकर्मी इलाके में तैनात रहेंगे। एनएच-12 हाईवे की सुरक्षा के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं।
Also Read: बाबरी विध्वंस के 33 वर्ष…अयोध्या से लेकर इन प्रमुख शहरों में यूपी पुलिस सतर्क
कबीर ने तैयारी का निरीक्षण किया
हुमायूं कबीर ने कार्यक्रम की तैयारियों का स्वयं निरीक्षण किया। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सभी तैयारियां पूरी तरह व्यवस्थित हैं। कबीर ने भरोसा दिलाया कि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और गैर-राजनीतिक होगा। उन्होंने कहा कि कोई भाषण या राजनीतिक झंडा नहीं होगा, और 12 बजे से करीब दो घंटे तक कुरान का पाठ होगा।
कलकत्ता हाई कोर्ट ने दिया निर्देश
कलकत्ता हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया था कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक अशांति को रोका जाए। प्रशासन ने भी आदेश का पालन करते हुए सुरक्षा और लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है। कबीर ने यह भी बताया कि लगभग 30,000 पैकेट बिरयानी के जरिए उपस्थित लोगों का स्वागत किया जाएगा।



















































