गाजियाबाद: पेट्रोलपंप कर्मी से लूट मामले में 50 हजार का ईनामी एनकाउंटर में गिरफ्तार, दोनों पैर में लगी गोली

कुछ दिन पहले ही यूपी के गाजियाबाद में पेट्रोलपंप के कर्मचारी के साथ दिनदहाड़े 22 लाख रूपए की लूट की घटना सामने आई था. इस मामले ने पूरे पुलिस प्रशासन को हिला कर रख दिया था. मामले के बाद जिले के एसएसपी पवन कुमार को भी सस्पेंड कर दिया गया था. अब पुलिस की टीमें लगातार मेहनत करके बदमाशों की धरपकड़ में जुटी हैं. इसी क्रम में गाजियाबाद पुलिस ने 2 लाख की लूट में शामिल एक और बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. इस बदमाश पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था. वहीं इसके पास से 7 लाख रूपए भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने मामले में अब तक 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है और साथ ही तकरीबन 17 लाख रूपए बरामद किए हैं.

मुखबिर से मिली थी खबर

जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी देहात डॉ. ईरज राजा ने बताया कि 28 मार्च को गोविंदपुरम क्षेत्र से अरिहंत पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से बदमाशों ने हथियारों के बल पर 22 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया था. पुलिस इस मामले में मुठभेड़ के बाद मुकेश और शोएब नाम के बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जिनसे 10 लाख की रिकवरी हुई थी.

जिसके बाद आज सुबह ही पुलिस के खुफिया सूत्रों जानकारी मिली कि लूट में शामिल सुंदर नामक बदमाश हापुड़ की तरफ जा रहा है. जिसके बाद एसओजी टीम और थाना मसूरी पुलिस ने उसकी घेराबंदी कर दी. जैसे ही बदमाश को रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई हुई तो बदमाश के दोनों पैर में गोली लगी और उसे धर दबोचा गया.

Also Read : गाजियाबाद: पेट्रोलपंप कर्मी से 22 लाख लूट मामले में शातिर बदमाश एनकाउंटर में गिरफ्तार, दोनों पैर में लगी गोली

बदमाश पर दर्ज हैं एक दर्जन से अधिक केस

पकड़े गए बदमाश पर करीब एक दर्जन से अधिक लूट, डकैती, चोरी और हत्या के प्रयास में मुकदमें दर्ज हैं. बदमाश के कब्जे से लूट के 7 लाख रुपये भी बरामद हुए है. अन्य रुपयों की बरामदगी के लिए पुलिस के प्रयास जारी हैं. वहीं गिरफ्तार बदमाश सुन्दर ने पुलिस को बताया कि वह अपने दो साथियों मुकेश और नन्दू के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था.

Also Read: गोरखनाथ मंदिर हमला: हमलावर मुर्तजा ने ISIS के खाते में भेजे थे लाखों रुपए, UP ATS को मिले चौंकाने वाले सबूत

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )