पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगातार बदमाशों के खिलाफ पुलिस का अभियान चल रहा है. जिसके अंतर्गत अब सहारनपुर (Saharanpur) में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी. इस मुठभेड़ में पुलिस ने 15 हजार के ईनामी समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस मुठभेड़ में एक सिपाही को भी गोली लगी है. मुठभेड़ के बाद बदमाश और सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. बदमाशों के पास से दो तमंचे और एक बाइक बरामद हुई है.
चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम करीब पांच बजे वह सहारनपुर (Saharanpur) की छुटमलपुर- कलसिया मार्ग पर खुजनावर के पास पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे. तभी मुजफ्फराबाद की तरफ से आए बाइक सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया तो वे पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर जीवाला मार्ग की तरफ भागने लगे. बदमाशों की अंधाधुंध फायरिंग में सिपाही देवेन्द्र को के कंधे में गोली लगी.
जिसके बाद पुलिस को भी अपने बचाव में गोली चलानी पड़ी. पुलिस की गोली से बदमाश शहजाद पुत्र सईद निवासी गंदेवडा थाना फतेहपुर बाइक सहित नीचे जा गिरा. इस दौरान दूसरा बदमाश रहमान भागने की कोशिश करने लगा तो पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के पास से पुलिस ने दो तमंचे बरामद किये हैं.
शहजाद पर है इनाम
वहीँ मुठभेड़ के बारे में बताते हुए एसओ अमित शर्मा ने जानकारी दी कि शहजाद पर 15 हजार का इनाम है. इसके खिलाफ सहारनपुर के फतेहपुर समेत कई जगहों पर केस दर्ज हैं. जिसमे गिरफ्तारी के लिए पुलिस इसे तलाश कर रही थी.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )