मै लकी पाल हिस्ट्रीशीटर हूं, मेरी सभी मुकदमों में जमानत हो चुकी है। मैने शादी कर ली है, अब सुधरना चाहता हूं।फर्रुखाबाद जिले में हिस्ट्रीशीटर अपराधी लकी पाल अपनी पत्नी काजल के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय गले में तख्ती लटकाकर पहुंचा और लिखित प्रार्थना देते हुए कहा कि वह अब सुधरना चाहता है और आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के साथ कोई मेलजोल नहीं रखेगा और पत्नी के साथ शांतिप्रिय जीवन व्यतीत करना चाहता है। लकी पाल ने बताया कि हत्या, जानलेवा हमला, रंगदारी आदि मुकदमे उसके खिलाफ दर्ज हैं, अब वह सुधरना चाहता है।
एसपी कार्यालय पहुंचा लकी
जानकारी के अनुसार काजल पत्नी लकी पाल निवासी अंगूरीबाग ने पुलिस को लिखित प्रार्थना देते हुए कहा कि उसने लकी पाल से 2 मई को शीतला माता मंदिर में हिन्दू रीतिरिवाज के अनुसार विवाह कर लिया। लकी पाल अपने गले में एक तख्ती लगाकर एसपी कार्यालय पहुंचा। जिस पर लिखा था कि मैं लकी पाल हिस्ट्रीशीटर हूं, मेरी सभी मुकदमों में जमानत हो चुकी है। मैंने शादी भी कर ली है। अब मैं अपनी पत्नी के साथ रह रहा हूं और सुधरना चाहता हूँ। कृपया जानमाल की राहत प्रदान करें।
काजल ने बताया कि उसका पति 20 अप्रैल को जेल से छूटकर आया है। अब वह अपराधिक घटनाओं से वास्ता नहीं रखता है, इसके बावजूद पुलिस परेशान कर रही है। किसी चोरी की घटना में लकी पाल का नाम रख दिया गया है। लकी पाल ने बताया कि हत्या, जानलेवा हमला, रंगदारी आदि मुकदमे उसके खिलाफ दर्ज हैं, अब वह सुधरना चाहता है।
करता था ये काम
गौरतलब है कि, 2014 के दौर में शहर कोतवाली के अंगूरी बाग निवासी कल्लू पाल जो काफी शातिर बदमाश था। 26 अगस्त 2014 को जब पुलिस ने उसकी उसके ही घर में घेराबंदी की, तो कल्लू पाल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उसके बाद उसके परिवारिक भतीजे लकी पाल ने उसकी जगह लेनी शुरू कर दी। लोगों से रंगदारी लेना, उन्हें धमकाना और बात ना मानने पर गोली चला देना आदि लकी पाल का पेशा हो गया था। जिससे क्षेत्रीय लोग उससे काफी भय खाते थे। वह काफी समय तक जेल में रहा। अब इस समय वह जमानत पर बाहर है।
सूत्रों की माने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के सामने उसका पेश होने का मुख्य कारण है कि उसे यह अंदेशा हो गया था कि पुलिस किसी मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज सकती है या मुठभेड़ आदि की घटना घटित हो सकती है। इसीलिए वह चौकन्ना हो गया और सामने सबके आया।
Input – Abhishek Gupta


















































