शामली जनपद की सदर कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच दिन निकलते ही मुठभेड़ की घटना सामने अाई है। दरअसल, मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए बदमाशों को रोकने के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया। जिसमें पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए घायल होने पर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुठभेड़ में एक कॉन्स्टेबल भी घायल हुआ है। पकड़े गए दोनों बदमाशों में से एक बदमाश 25000 का इनामी है।
चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
शामली में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए दो बदमाशों को मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में एक सिपाही राहुल भी घायल हुआ है। पकड़े गए दो बदमाशों में अंकित सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव पुराने का वहीं रुपेश पुत्र किशन पाल गांव बरवाला थाना रमाला जिला बागपत का रहने वाला है। दोनों ने मिलकर लूट की आधा दर्जन से ज्यादा घटनाओं को अंजाम दिया हुआ है।
Also read: UP Board Result 2020: पिता हैं SSP के ड्राइवर, IPS बनकर देशसेवा करना चाहता है टॉपर बेटा
पकड़ा गया बदमाश पानीपत मुजफ्फरनगर व शामली के लूट के मामलों में वांटेड था, जिस पर 25000 का इनाम की घोषणा हुई थी। पकड़े गए इनामी बदमाश ने बताया कि वे लोग किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे रास्ते में पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उन पर गोली चला दी।
एसपी ने कहा ये
इस मामले में जिले के एसपी का कहना है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव में लिलोन के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस की 2 गोलियां लगने से दोनों बदमाश घायल हुए है। जिनको बाद में गिरफ्तार किया गया है। घटना में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है सभी को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से दो देशी तमंचे , कई जिंदा कारतूस एक बाइक बरामद हुई है। पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाशों में से अंकित नाम के बदमाश पर 25000 का इनाम था जो लूट और इरादतन हत्या के मामले में फरार चल रहा था।
Input: Shrawan Pandit
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )