यूपी पुलिस आजकल अपने फुल फॉर्म में है. दरअसल, लगातार हो रहे एनकाउंटर्स हो रहे हैं, अपराधियों की धरपकड़ हो रही है, जिससे अपराधियों में भी खौफ आ गया है. उसी का नतीजा है कि सहारनपुर (Saharanpur) जिले में गोहत्या करने वाले एक आरोपी ने खुद ही पुलिस के पास पहुंच कर अपने बारे में बताया. आरोपी का कहना था कि, सर, मैं गोहत्या का आरोपी हूं, काफी समय से फरार चल रहा हूं, मुझे गोली नहीं खानी कृपया मुझे जेल भेज दें’
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को सहारनपुर (Saharanpur) जिले की कुतुबशेर थाने पर एक युवक सीधा थानाध्यक्ष के कमरे में पहुंच गया. वहां पहुंच कर युवक ने बोला कि उसका नाम आसिफ उर्फ़ चीका है, वाह ढोलिखाल का मूल निवासी है. उस पर काफी समय से गो हत्या का मामला दर्ज है. उसे डर लग रहा है कि कहीं उसके साथी की तरह पुलिस उसे भी मुठभेड़ में गोली मार के घायल कर गिरफ्तार न कर ले. इसलिए वो खुद को गिरफ्तार करने की बात कहने लगा.
सीओ प्रथम ने बताया ये…
बता दें मामले की जानकारी देते हुए सीओ प्रथम रजनीश उपाध्याय ने बताया कि आसिफ काफी गम्भीर धाराओं में फरार चल रहा था. दरअसल, दो दिन पहले ही ढोलीखाल के ही शारिक उर्फ खच्चर को नगर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर घायल किया और गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद आसिफ के मन में भी एनकाउंटर का डर बैठ गया और वो खुद सरेंडर करने पहुंच गया.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )
















































