बीती रात हापुड़ जिले में हुई एक मुठभेड़ में जिले के पुलिस कप्तान बाल बाल बच गए। वहीं इसी मुठभेड़ में एक सिपाही को भी गोली लगी जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के बाद जिले के एसपी ने बताया कि बदमाश चार जिलों से वांछित चल रहा था, इस पर एक लाख का इनाम भी घोषित था। एसपी ने बताया कि बदमाश हाइवे पर लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। फिलहाल बदमाश को भी गोली लगी तो तो उसे भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
जानकारी के मुताबिक, हापुड़ पुलिस करतारपुर चौराहे पर चेकिंग कर रही थी, उसी दौरान हेलमेट लगाकर गुजर रहा एक बाइक सवार पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगा। वांछित अपराधी मोनू उर्फ मैनुद्दीन ने जांच पड़ताल के लिए रोके जाने पर पुलिस पर गोलियां चलाईं। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल को उसे घेरने और गिरफ्तार करने के लिए बुलाया गया। इस शातिर अपराधी को पकड़ने में एसपी ने भी कार्रवाई में हिस्सा लिया।
एसपी @deepakbhuker महोदय के नेतृत्व में हापुड़ देहात पुलिस की बदमाश से हुई मुठभेड़ ~
मुठभेड़ में गोली लगने से 1,00000/-रु0 का #पुरुस्कार_घोषित शातिर अपराधी घायलावस्था में गिरफ्तार।
जिसके कब्जे से 02 पिस्टल मय खोखा व जिंदा कारतूस, लूटी हुई चेन व नकदी एवं बाइक बरामद।
.@Uppolice pic.twitter.com/XsnNqM3bgK— HAPUR POLICE (@hapurpolice) May 27, 2022
16 राउंड हुई थी फायरिंग
पुलिस की ओर से कम से कम 16 राउंड फायरिंग की गई। अपराधी मैनुद्दीन द्वारा चलाई गई गोली में एक सिपाही घायल हो गया। एक और गोली एसपी दीपक भूकर के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। घायल कांस्टेबल को अस्पताल ले जाया गया। अपराधी को भी हाथ और पैर में गोली लगी है। उसे भी इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। खबरों की मानें तो बदमाश चार जिलों से वांछित चल रहा था इस पर एक लाख का इनाम भी था।