उत्तर प्रदेश की योगी 2.0 सरकार में माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. एक तरफ बाबा का बुलडोजर तो दूसरी तरफ पुलिस एनकाउंटर के खौफ ने अपराधियों का नींद हराम कर दी है. यही वजह है कि अपराधी खुद ही थाने पहुंचकर सरेंडर कर रहे हैं. ताजा मामला यूपी के चंदौली जिले का है. जहां, पीडीडीयू नगर के कैलाशपुरी में महिला से चेन व वाराणसी के राजातालाब के मिर्जामुराद में पेट्रोल पंप कर्मी को लूटने वाला 25 हजार के इनामी अपराधी आशीष विश्वकर्मा हाथ में तख्ती लेकर थाने पहुंचा. खास बात ये है कि बदमाश ने पहले तो खुद ही अपना परिचय दिया और फिर पुलिस से खुद को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई.
मैं आत्मसमर्पण करने आया हूं, मुझे गोली न मारें
जानकारी के मुताबिक, चंदौली पुलिस अपराधियों व तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके भय से शातिर अपराधी मंगलवार की सुबह हाथ में तख्ती लेकर पहुंचा. अपना परिचय व पिछले दिनों लूट की घटनाओं में संलिप्तता की जानकारी देते हुए बोला कि मैं आत्मसमर्पण करने आया हूं, मुझे गोली न मारें.
25 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित वांछित शातिर अपराधी/लुटरे ने #chandaulipolice के थाना अलीनगर में अपने अपराधों की मांफी मांगते किया आत्मसमर्पण, गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर अवैध तमंचा व नगद रूपए बरामद, आपराधिक इतिहास की जानकारी करने सहित अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित।#UPPolice pic.twitter.com/EQyEECD9rv
— Chandauli Police (@chandaulipolice) April 5, 2022
मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना के परसिया गांव निवासी आशीष विश्वकर्मा पीडीडीयू नगर के कैलाशपुरी में 17 मार्च को महिला से चेन लूट की घटना में वांछित था. वह राजातालाब में पेट्रोल पंप कर्मी से भी लूट में भी शामिल रहा. पुलिस को उसकी तलाश थी. उसके खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.
पुलिस खंगाल रही आपराधिक रिकॉर्ड
शातिर अपराधी के पास से 17 हजार रुपये नकदी बरामद हुए हैं. इसके अलावा 315 बोर का तमंचा भी मिला है. शातिर अपराधी ने महिला से लूटी गई सोने की चेन 17 हजार में बेची थी. फिलहाल पुलिस उसके आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जानकारी कर रही है. इसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.