‘पूजा पाल को न्याय नहीं दिला पाए, हिम्मत ही नहीं थी…’, विधानसभा में सपा पर बरसे सीएम योगी, बोले- बेटी किसी भी पक्ष की हो, न्याय मिलेगा

UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट पर हुई चर्चा के दौरान सरकार की प्राथमिकताओं और उपलब्धियों को पेश किया। उन्होंने विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों का तथ्यों के साथ जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में सुरक्षा, कानून का राज और विकास सरकार की शीर्ष प्राथमिकता हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन प्रयासों से उत्तर प्रदेश की छवि देश और दुनिया में बदल गई है।

विपक्ष के सुझावों पर सरकार गंभीर

मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष द्वारा दिए गए सुझाव आम जनता और प्रदेश के विकास से जुड़े हैं। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष और सभी दलीय नेताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि सरकार उनके सुझावों को गंभीरता से लेगी और आवश्यक कार्यवाही करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि विपक्ष की आलोचना स्वाभाविक है और इसका उद्देश्य सरकार के कामकाज की जांच करना होता है।

Also Read: ‘सूप-छलनी से लेकर जहर की शीशी तक…’, कफ सिरप विवाद पर बीजेपी-सपा में जुबानी जंग तेज

2017 से पहले और बाद का बदलाव साफ दिखता है

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में अव्यवस्था, अपराध और पहचान संकट की स्थिति थी। उन्होंने बताया कि सरकार ने अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ कठोर नीति अपनाई और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए योजनाओं को लागू किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सुरक्षा, कानून का राज और निवेश के लिए बनाई गई नीतियों ने प्रदेश की छवि बदल दी है।

न्याय और सुरक्षा सभी के लिए समान

सीएम ने कहा कि पूजा पाल आपकी सदस्य थीं, लेकिन आप उन्हें न्याय नहीं दिला पाए। इसका कारण यह था कि आपमें हिम्मत नहीं थी। मुख्यमंत्री ने पूजा पाल प्रकरण का उदाहरण देते हुए कहा कि बेटी किसी भी पक्ष की हो, उसे न्याय मिलेगा। उन्होंने अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का भी आश्वासन दिया और कहा कि सरकारी भूमि गरीबों के लिए है, न कि माफिया के लिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुरक्षा का माहौल निवेश और विकास को आकर्षित कर रहा है।

Also Read: ‘अखिलेश यादव को राम मंदिर के साथ दिवाली से भी नफरत..’, सपा पर जमकर बरसे सीएम योगी 

दंगे का इलाज क्या है, बरेली के मौलाना से पूछना: सीएम योगी 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दंगे और अराजकता नहीं हैं और दंगे का इलाज क्या है, इस बारे में बरेली के मौलाना से पूछना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यूपी में न तो कर्फ्यू है और न ही कोई दंगा, और अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

भजन करने नहीं आया, इसके लिए मठ हैं

सीएम ने अपने भाषण में भगवद् गीता का श्लोक भी पढ़ा ‘परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्’ और कहा कि वे यहां भजन करने के लिए नहीं बैठे हैं। अगर भजन करना होता, तो इसके लिए उनके पास मठ मौजूद हैं। इसके बाद, विधानसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।

शिक्षा और भर्ती में सुधार

मुख्यमंत्री ने शिक्षा और सरकारी भर्ती में सुधारों का उल्लेख करते हुए कहा कि पहले अयोग्य लोगों को महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया जाता था। अब लगभग 9 लाख सरकारी नौकरियां बिना किसी घूसखोरी के दी गई हैं। पुलिस भर्ती और प्रशिक्षण की क्षमता बढ़ाई गई है ताकि पुलिस बल अधिक पेशेवर और सक्षम बन सके।

Also Read: ‘आलोक सिपाही, पक्का सपाई…’, कफ सिरप मामले पर सीएम योगी का समाजवादी पार्टी पर हमला बोले- अमित का भी सपा से कनेक्शन

इंफ्रास्ट्रक्चर और रोजगार में बड़ा बदलाव

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले लगभग नौ वर्षों में उत्तर प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर और रोजगार के मामले में बड़ा बदलाव हुआ है। उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस-वे की संख्या 1.5 से बढ़कर 22 हो गई है और प्रदेश का रेलवे नेटवर्क 16,000 किलोमीटर तक बढ़ा है। मेट्रो शहरों और एयरपोर्ट्स की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

नए रोजगार और भ्रष्टाचार मुक्त भर्ती पर ध्यान

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार न केवल सरकारी नौकरियों पर बल्कि रोजगार के नए अवसरों पर भी काम कर रही है। नकल और भ्रष्टाचार माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा कि सरकार केवल औपचारिकता नहीं निभा रही, बल्कि व्यवस्था सुधार और जनता की सुरक्षा के लिए पूरी गंभीरता से काम कर रही है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है.