UP के इन जिलों में अगले 1-2 दिन तक बारिश की उम्मीद, जानिए अपने क्षेत्र का हाल

उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से इस वक्त हर कोई परेशान है. इस उमस से ना सिर्फ किसान बल्कि आम आदमी भी परेशान हैं. ऐसे में आज मौसम विभाग की तरफ से कई जिलों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल, आज यानी बुधवार से लेकर अगले कुछ दिनों तक बारिश की भविष्यवाणी की गई है. मौसम विभाग ने आज से 23 जुलाई के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और आंधी की भविष्यवाणी की है. आइये आपको भी बताते हैं कि आखिर किन जिलों में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है.

कहीं आपका शहर भी तो इस लिस्ट में शामिल नहीं ?

जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग की मानें तो यूपी के मथुरा, आगरा, बिजनौर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, रामपुर, मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है, इसके लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. इसके साथ ही लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, गोरखपुर और मेरठ समेत यूपी के कई इलाकों में आज यानी बुधवार को बारिश हो सकती है और यह सिलसिला अगले 23 जुलाई तक जारी रह सकता है.

आईएमडी यानी मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के विभिन्न इलाकों में इस पूरे वीक बारिश का मौसम बना रहेगा. इससे पहले पिछले रविवार को पश्चिमी यूपी के आगरा, मथुरा समेत राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश हुई थी. उसके बाद से लगातार बादल छाए हुए हैं. अब तक यूपी वालों को मानसून की अच्छी बारिश का इंतजार है.

अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने का अनुमान

मौसम विभाग की मानें तो आज यानी बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को यूपी के कई जिलों में बारिश होगी. इस दौरान यूपी का अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने का अनुमान है. फिलहाल मौसम विभाग द्वारा दी गई इस जानकारी के बाद लोगों को भी थोड़ी राहत मिली है. लोगों के मन में एक बार फिर गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जगी है.

Also Read : Skin Care Tips: बारिश के मौसम में रखना पड़ता है स्किन का खास ध्यान, आप भी जानें बेहतरीन टिप्स

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )