अमिताभ बच्चन की फिल्म “ठग्स ऑफ हिंदोस्तान” का ट्रेलर रिलीज हो गया है. लंबे वक्त बाद 75 साल की उम्र में अमिताभ ने इस फिल्म में एक्शन सीन्स किए हैं. ट्रेलर में इसे देखा जा सकता है. वैसे अमिताभ के एक्शन सीन और फिल्म में उनके कास्ट्यूम की चर्चा पिछले दिनों तब हुई थी, जब वो शूटिंग के दौरान बीमार पड़ गए थे. अमिताभ ने खुद इस बात की जानकारी ब्लॉग पर दी थी. मुंबई से बाहर शूटिंग सेट पर डॉक्टर्स की स्पेशल टीम पहुंची थी. चेकअप के बाद बिग बी के बीमार होने की वजह ये आई थी कि “ठग्स ऑफ हिंदोस्तान” में भारी भरकम कास्ट्यूम की वजह से अमिताभ को थकान हो गई थी.
अमिताभ बच्चन ने कहा, “ये सब करने की उम्र नहीं है, फिर भी डायरेक्टर के कहने पर कर रहा हूं. शरीर का ऐसा कोई अंग नहीं है जो अब तक टूटा नहीं है (ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग के दौरान).” अमिताभ ने कहा, “अब तक डॉक्टर्स के चक्कर लगा रहा हूं.” अमिताभ ने अपने कॉस्ट्यूम पर बताया, “पहले तो फिल्मों में लोहे का कास्ट्यूम होता था. इस बार हमसे बोला गया कि चमड़े का बनेगा. हमने सोचा चलो, ये ठीक है. लेकिन जब काम शुरू हुआ तब पता चला ये तो पहले से ज्यादा मुश्किल है.”
Also Read: Bigg Boss 12: भजन सम्राट अनूप जलोटा और जसलीन का kissing वीडियो वायरल
अमिताभ ने बताया, “फिल्म में चमड़े का आर्मर पहना, दो तलवारें, एक ड्रेगन, लंबे बाल के साथ खुद को संभालना मुश्किल था. सबसे बड़ी मुश्किल तब हुई जब एक्शन सीन बारिश में करने थे. बारिश में होता ये है कि चमड़ा पानी को सोख लेता है. स्टंट के वक्त जो आर्मर पहना था, वो लोहे से भी ज्यादा भारी हो गया था.”
Also Read: टॉयलेट सीट पर बैठकर राखी सावंत ने किया यह शर्मनाक! काम, फैंस बोले- ‘घटिया औरत’
अमिताभ ने बताया, “पहले टेक्नॉलजी ज्यादा बेहतर नहीं थी. ऐसे में ज्यादा एक्शन सीन नहीं करने पड़ते थे. लेकिन अब तो डायरेक्टर बोलते हैं 25 फीट से कूद जाओ, हम आपको सही सलामत वापस लेकर आ जाएंगे.” फिल्म में आमिर खान और फातिमा सना ने भी हैरान करने वाले स्टंट किए हैं. फातिमा को तीर चलाते देखना दिलचस्प है.
Also Read: हैरी पॉटर की तीनों सीरीज में युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच ने किया था ये काम
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )