आज के समय में हर कोई लैपटॉप और कंप्यूटर का इस्तेमाल करता है. इसके की बोर्ड का भी इस्तेमाल होता है. लोग जल्दबाजी के लिए शॉर्टकट्स का इस्तेमाल करते हैं. कीबोर्ड में ctrl, shift, caps lock, tab, alt, alphabet और number कीज के अलावा फंक्शन की भी मौजूद हैं. इन फंक्शन की (key) को कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. कुछ जानकारी तो कीबोर्ड पर लिखी होती है, लेकिन कई जानकारी ऐसी है जिनके बारे में शायद आपको न पता हो. आज की इस न्यूज में हम आपको F1 से F12 का काम बताने जा रहे हैं.
F1 से F12 फंक्शन Key का काम
f1: लैपटॉप को ऑन करते ही अगर आप f1 बटन को दबाते हैं तो सिस्टम सेटअप में पहुंच जाते हैं. इसके बाद आप सेटिंग्स में जाकर चेक कर सकते हैं और उसमें बदलाव कर सकते हैं.
f2: ये key किसी फाइल को रीनेम करने और उसमें बदलाव करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यहां तक कि माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में f2 की को दबाने पर उस फाइल का प्रिंट प्रिव्यू देख सकते हैं.
f3: इस key का उपयोग कर सर्च बॉक्स खोल सकते हैं. इसके बाद किसी भी फाइल या फोल्डर को सर्च कर सकते हैं. MS-DOS में इस बटन को दबाने पर पहले टाइप की गई कमांड दोबारा टाइप की जाती है.
f4: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इस बटन को दबाने से जो शब्द पहले टाइप किया वो दोबारा टाइप हो जाएगा. या फिर ऐसे ही कोई भी काम रिपीट हो जाएगा.
f5: इस key का इस्तेमाल रिफ्रेश करने के लिए कर सकते हैं. साथ ही पावर पॉइंट का स्लाइड शो भी शुरू कर सकते हैं.
f6: इस key को जैसे ही प्रेस करेंगे तो विंडोज में खुले फोल्डर के कंटेंट दिखने लगते हैं. साथ ही एमएस वर्ड में कई सारे डॉक्यूमेंट को एक एक कर देखने के लिए ctrl + shift + f6 को दबाकर किया जा सकता है.
f7: f7 का काम स्पेलिंग चेक करने के लिए होता है. अगर f7 को एमएस वर्ड में प्रेस करते हैं तो उस वर्ड की स्पेलिंग चेक हो जाएगी.
f8: टेक्स्ट को सेलेक्ट करने के लिए f8 का उपयोग कर सकते हैं.
f9: माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में ईमेल भेजने या रिसीव करने के लिए इस फंक्शन की का इस्तेमाल किया जाता है.
f10: अगर किसी सॉफ्टवेयर पर काम करते हुए f10 को प्रेस करते हैं तो मेन्यू ओपन हो जाएगा. साथ ही शिफ्ट के साथ f10 को प्रेस करते हैं तो ये माउस के राइट क्लिक की तरह काम करता है.
f11: इस की का उपयोग इंटरनेट ब्राउजर्स में फुल स्क्रीन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
f12: एमएस वर्ड में इस की को दबाने से Save As का ऑप्शन ओपन हो जाता है, shift के साथ f12 को प्रेस करने से माइक्रोसॉफ्ट फाइल सेव हो जाती है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )