अक्सर हम अपने सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर चिंतित रहते हैं कि कहीं कोई हमारे सोशल मीडिया को हैक करके उसका गलत इस्तेमाल न कर दे। ऐसे में व्हाट्सएप कंपनी ने एक नया फीचर लॉन्च करने वाला है। जिसके अंतर्गत व्हाट्सएप अब लॉग इन करते समय सुरक्षा की एक अतिरिक्त लेयर जोड़ने के लिए काम कर रहा है। यह नया फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। अब यूजर को अकाउंट लॉग इन करने के लिए डबल वेरिफिकेशन कोड मिलेगा। वॉट्सऐप अब यूजर्स की सुरक्षा में सुधार के लिए एक और फीचर डेवलप कर रही है, जो डबल-वेरिफिकेशन कोड मांग रहा है।
भेजा जाएगा छह अंकों का कोड
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा ऑटोमैटिक कोड
वॉट्सऐप डबल वेरिफिकेशन कोड के साथ लॉग इन प्रोसेस को मजबूत करना चाहता है जिससे अकाउंट समेत पर्सनल डिटेल के दुरुपयोग को रोका जा सके। जब भी आप नए फोन से वॉट्सऐप में लॉग इन करते हैं तो चैट को लोड और बैकअप करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर छह अंकों का ऑटोमैटिक कोड भेजा जाएगा।
दूसरा करेगा लॉग इन तो करेगा अलर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जब वॉट्सऐप अकाउंट में लॉग इन करने का पहला प्रयास सफल होता है तो प्रोसेस को पूरा करने के लिए एक और 6 अंक के कोड की आवश्यकता होगी। ऐसे में फोन नंबर के मालिक को उनके अकाउंट में लॉग इन करने के प्रयास के बारे में अलर्ट करने के लिए एक और मैजेज भेजा जाता है। इस स्थिति में यूजर को वॉट्सऐप से पता चल जाएगा कि कोई उनके अकाउंट में लॉग इन करने का प्रयास कर रहा है और वे प्रोसेस को पूरा करने के लिए दूसरा वेरिफिकेशन कोड शेयर नहीं करेंगे।’
डबल वेरिफिकेशन लॉग इन वाला पहला मैसेजिंग ऐप
फिलहाल यह प्रोसेस अभी डेवलपमेंट फेज में बताई जा रही है। अगर इसे लागू किया जाता है तो वॉट्सऐप डबल वेरिफिकेशन लॉग इन प्रोसेस का उपयोग करने वाला पहला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप होगा।
Undo का होगा ऑप्शन
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके अलावा वॉट्सऐप यूजर्स के लिए Undo का ऑप्शन भी लेकर आ रहा है। यह यूजर्स को गलती से भेजे गए मैसेज को हटाने का विकल्प देगा। वॉट्सऐप पर जल्द Undo का बटन स्क्रीन के निचले सिरे की ओर पॉप अप होगा। रिपोर्ट के मुताबिक जब एक यूजर Delete For Me ऑप्शन पर टैप करेगा तो वॉट्सऐप में नीचे की तरफ Undo का विकल्प आ जाएगा। यह फीचर उसी तरह काम करेगा जैसे जीमेल पर काम करता है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )