WhatsApp ने बंद किए 14.26 लाख भारतीय यूजर्स के अकाउंट, वजह जान कर हो जाएंगें हैरान

सोशल मीडिया एप्स की वजह से हम जितना आगे बढ़ रहे हैं उतना ही मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है. दरअसल, सोशल मीडिया एप वॉट्सऐप के बारे में हाल ही में कई तरह की शिकायतें सामने आईं थी. जिसके बाद तमाम तरह की शिकायतों के चलत वॉट्सऐप ने यह कदम उठाया है. इस कदम में वॉट्सऐप ने इस साल फरवरी के दौरान 14.26 लाख भारतीय खातों को बंद कर दिया है. कंपनी ने नियमों का उल्लंघन करने वालों को रोकने और उनका पता लगाने के लिए अपने शिकायत विभाग तथा अपने तंत्र के जरिये उपयोगकर्ताओं से प्राप्त शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की है.

इसलिए की गई कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, नए आईटी नियम (New IT Rules) के तहत सोशल मीडिया कंपनियों को हर महीने कम्प्लयांस रिपोर्ट (Compliance Report) जारी करनी होती है. जिसके बाद अगर कोई गैर-कानूनी, अश्लील, मानहानि से जुड़ा, धमकाने, डराने या परेशान करने और नफरत फैलाने वाला या फिर किसी को गैर-कानूनी या गलत व्यवहार करने के लिए उकसाने वाली सामग्री अपने वॉट्सऐप पर शेयर करता है तो उसका अकाउंट बैन कर दिया जाता है. इसके अलावा अगर कोई यूजर कंपनी के नियम और शर्तों का पालन नहीं करता है तो भी उसका अकाउंट बंद हो जाता है.

इसी के अंर्तगत व्हाट्सऐप को एक से 28 फरवरी के बीच 335 भारतीय खातों के खिलाफ शिकायतें मिलीं, जिसमें से 194 खातों को बंद करने की अपील की गई थी और उसमें से 21 के खिलाफ कार्रवाई की गई. रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी के दौरान व्हाट्सऐप द्वारा 14.26 लाख भारतीय खातों पर प्रतिबंध लगाया गया.

आप भी इन बातों का रखें ध्यान

आप चाहते हैं कि आपका वॉट्सऐप अकाउंट कभी बैन न हो, इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. आपको वॉट्सऐप का इस्तेमाल स्पैम के लिए नहीं करना चाहिए. फर्जी खबर फैलाने से बचना चाहिए. फर्जी नाम से खाता नहीं बनाना चाहिए. यूजर्स को गैर कानूनी, अश्लील, किसी की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला, परेशान करने वाला, घृणा वाला मैसेज नहीं भेजना चाहिए.

Also Read : अगर आपके फोन की स्क्रीन पर है क्रेक तो घर पर ही ऐसे करें ठीक, 50 से भी कम रूपए में हो जाएगा काम

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )