WhatsApp अब भारत में लॉन्च करने जा रहा Message Yourself फीचर, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका

 

आज कल के समय में हर कोई व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता है। ऐसे में कंपनी भी लगातार अपने यूजर्स को लुभाने के लिए कुछ ना कुछ कदम उठाती रहती है। इसी बीच अब कंपनी ने नया फीचर लॉन्च किया है। नए फीचर के साथ यूजर्स खुद से ही चैट कर पाएंगे और नोट भेजने के अलावा रिमाइंडर भी क्रिएट कर सकेंगे। नए Message Yourself फीचर के जरिए यूजर्स व्हाट्सऐप में खुद को ही मैसेज, फोटो, वीडियो और ऑडियो फाइल शेयर कर सकेंगे। आइए आपको बताते हैं इस नए फीचर के बारे में।

कंपनी ने जारी किया बयान

जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने एक बयान में कहा कि नोट्स, रिमाइंडर और अपडेट भेजने के लिए यह खुद से 1:1 चैट है। व्हाट्सएप पर, उपयोगकर्ता अपनी टू-डू लिस्ट को प्रबंधित करने के लिए नोट्स, रिमाइंडर, शॉपिंग लिस्ट और अन्य चीजें खुद को भेज सकते हैं। नए फीचर का उपयोग करने के लिए, व्हाट्सऐप एप्लिकेशन खोलें, एक नई चैट बनाएं, फिर लिस्ट के शीर्ष पर योर कॉन्टेक्ट पर क्लिक करें और मैसेजिंग शुरू करें।

कंपनी ने कहा, “यह फीचर एंड्रॉयड और आईफोन पर उपलब्ध होगा और आने वाले हफ्तों में सभी यूजर्स के लिए शुरू कर दिया जाएगा।” इस महीने की शुरुआत में, मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने 32-व्यक्ति वीडियो कॉलिंग, इन-चैट पोल और 1,024 उपयोगकर्ताओं तक के ग्रुप जैसे कई नए फीचर्स के साथ ‘कम्युनिटीज ऑन व्हाट्सऐप’ की घोषणा की थी।

प्राइवेट रहेंगे मैसेज

मेटा के सीईओ ने कहा था, “हम व्हाट्सऐप पर कम्युनिटीज लॉन्च कर रहे हैं। यह सब-ग्रुप्स, मल्टीपल थ्रेड्स, अनाउंसमेंट चैनल्स आदि को इनेबल कर ग्रुप्स को बेहतर बनाता है। हम पोल और 32 लोगों की वीडियो कॉलिंग भी शुरू कर रहे हैं। सभी शुरू से अंत तक एन्क्रिप्शन द्वारा सुरक्षित हैं ताकि आपके मैसेजिस प्राइवेट रहें।”

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )