Tech News: अब WhatsApp पर हाइड कर सकते हैं अपना ऑनलाइन स्टेटस, Setting में करना होगा बदलाव

 

WhatsApp ने यूजर्स की प्राइवेसी को और पुख्ता करने के लिए एक नया प्राइवेसी फीचर जारी किया है। नए फीचर की मदद से यूजर्स वॉट्सऐप चैट करते समय अपना ऑनलाइन स्टेटस हाइड कर पाएंगे। ये प्राइवेसी फीचर Signal ऐप में पहले से ही मौजूद है। तो अगर आप भी चाहते हैं कि आपके ऑनलाइन होने पर किसी को मालूम न चले तो आप आसानी से ऐसा कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि इसके लिए आपको एक सेटिंग में बदलाव करना होगा।

लास्ट सीन हाइड करने के जैसा ही करता है काम

जानकारी के मुताबिक, वॉट्सऐप के हर प्राइवेसी फीचर की तरह इस नए फीचर में भी कुछ कमियां हैं। लेटेस्ट प्राइवेसी अपडेट में यूजर्स के लिए यह पता करना काफी मुश्किल हो जाएगा कि किसी अन्य यूजर ने उन्हें ब्लॉक किया है या नहीं। अगर किसी यूजर ने तीनों प्राइवेसी ऑप्शन- लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस, प्रोफाइल फोटो और स्टेटस को हाइड कर दिया, तो ब्लॉक स्टेटस का पता लगाना बेहद मुश्किल होगा।

ये बिलकुल वैसे ही काम करेगा जैसे Last Seen काम करता है। इसका मतलब ये हुआ है कि अगर आप अपना ऑनलाइन स्टेटस हाइड करते हैं तो आप भी किसी दूसरे को भी ऑनलाइन होते हुए भी नहीं देख पाएंगे। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपनी ऐप को अपडेट करना होगा लेकिन इस लेटेस्ट प्राइवेसी अपडेट से यूज़र को ये जानने में मुश्किल होगी कि किसने आपको ब्लॉक किया हुआ है।

कैसे एक्टिवेट करें ये फीचर?

Step 1– इसके लिए सबसे पहले WhatsApp ऐप पक जाएं, और तीन डॉट आइकन पर टैप कर दें।

Step 2– अब Setting पर जाकर, Account पर टैप करें, और Privacy ऑप्शन पर जाएं।

Step 3-यहां आपको ‘Last Seen और Online’ फीचर मिलेगा। इसमें से आप Nobody सेलेक्ट कर सकते हैं, और Same as Last Seen कर सकते हैं। जब आप ‘Nobody’ सेलेक्ट करते हैं तो आपका ऑनलाइन स्टेटस कोई नहीं देख पाएगा और ये सबसे छुप जाएगा। यहां आप ‘My Contacts’ सेलेक्ट करते हैं तो आपका ऑनलाइन स्टेटस सिर्फ आपके कॉन्टैक्स ही देख सकेंगे।

Also Read : Tech News : Jio यूजर्स गलती से भी ने करें ये काम, कंपनी ने मैसेज भेजकर किया अलर्ट

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )