टेक्नोलॉजी: फेसबुक कंपनी के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेंजिंग ऐप व्हाट्सऐप ग्राहकों की जरूरतों और सुविधाओं के चलते कई तरह के बदलाव और अपडेट करता रहता है. यह कई नए फीचर्स की जानकारी अपने ग्राहकों को देता रहता है. जल्द ही व्हाट्सएप फोटो और वीडियोस देखने का एक्सपीरियंस में बहुत जल्द बदलाव करने वाला है. दरअसल, व्हाट्सऐप ने चैट्स के दौरान भेजे जाने वाले फोटोज और वीडियोज का साइज थोड़ा बढ़ाया है जिससे यूजर्स को इन्हें देखने में और सहूलियत हो. कहने का मतबल यह है कि अब फोटो और वीडियो बड़े फॉर्मेट में डिस्प्ले होंगे.
इस बात को अपडेट करते हुए व्हाट्सऐप ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि, इस फीचर के बाद वीडियो और फोटोज में क्या फर्क महसूस किया जाएगा. 15 सेकंड के इस वीडियो में इस अपडेट के पहले चैट एक्सपीरियंस और अपडेट के बाद नजर आने वाले फोटो और वीडियो कैसे दिखाई दे रहे हैं, इसकी पूरी जानकारी दी है. साथ ही यह भी बताया है कि जल्द ही यह अपडेट मिलने वाला है. दरअसल हमें अभी जो भी फोटो व्हाट्सऐप पर मिलते हैं वो क्रॉप्ड वर्जन में नजर आते हैं और इमेज के फुल व्यू के लिए इसे ओपन करना होता है.
व्हाट्सऐप को जब भी लगता है कि उसे अपने ग्राहकों के हिसाब से कुछ अपडेट करना चाहिए तो वो बिलकुल भी देर नहीं करता. व्हाट्सऐप ने पिछले साल सबसे पापुलर डिस-अपेयरिंग मैसेज फीचर लॉन्च किया था. इसमें सात दिन बाद मैसेज अपने आप गायब हो जाने की सुविधा दी गई थी. अब खबर है कि व्हाट्सऐप 7 दिन बाद गायब होने वाले मैसेज के फीचर को 24 घंटे बाद ही गायब करने पर काम कर रहा है. यह एंड्रायड, आईओएस यहां तक वेब पर भी काम करेगा. इस नए फीचर के साथ ही व्हाट्सऐप अपने कॉम्पिटिटर ऐप्स जैसे टेलीग्राम से मुकाबला करेगा जो यूजर्स को कई विकल्प देता है. व्हाट्सऐप के आने वाले इस नए फीचर के बारे में अपडेट्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सऐप पहले से चल रहे है 7 दिन में मैसेज अपने आप गायब होने वाले विकल्प को बंद नहीं करेगा बल्कि वो इसमें ही यूजर्स को यह अलग से ऑप्शन देगा कि वो चाहे तो सात दिन या फिर 24 घंटे में ही मैसेज को गायब करना चाहते है.
Also Read: Covid-19: आपकी इम्यूनिटी वीक है या स्ट्रॉन्ग ?, इन आसान स्टेप्स में करें जांच
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )