भारत में अचानक से आज दोपहर के बाद व्हाट्सएप (WhatsApp) का सर्वर डाउन (Server Down) हो गया है। काफी देर तक व्हाट्सएप प्रयोग करने वाले लोगों को समझ में ही नहीं आया कि व्हाट्सएप पर कुछ भी शेयर क्यों नहीं हो रहा है।
जब कुछ देर तक व्हाट्एप पर कुछ नहीं हो रहा था, तब समझ में आया कि आखिर मामला क्या है। फिलहाल आधे घंटे से यही स्थिति बनी हुई है। दोपहर 12.45 बजे से व्हाट्सअप का सर्वर ठप हो गया है। लोगों ने ट्विटर पर अपनी समस्याएं शेयर की हैं।
Also Read: Tech News: आपके Google अकाउंट को और सिक्योर बनाती हैं ये 4 चीजें, यहां जानें सब कुछ
इसके पीछे का कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. लेकिन, सर्वर डाउन होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो एक बार जरूर व्हाट्सएप ओपन कर किसी को मैसेज भेजने की कोशिश करें। क्या आप ऐसा कर पा रहे हैं?
बता दें फिलहाल व्हाट्सऐप का सर्वर डाउन हो गया है जिस वजह से न ही इस पर लोग मैसेज भेज पा रहे हैं और न ही रिसीव कर पा रहे हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )