WhatsApp हैकर्स नहीं बिगाड़ पाएंगे आपका कुछ भी, अगर अपनाएंगे ये टिप्स

लाइफस्टाइल: वॉट्सऐप मैसजिंग की दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉम हैं, जिसके जरिये आप किसी को भी बस पल भर में ही कोई भी मैसेज, फोटो और वीडियो भेज सकते हैं. आपको बता दें की वॉट्सऐप को लेकर जासूसी का भी खुलासा कई बार हमारे सामने आ चूका है. यह खुलासा खुद व्हाट्सऐप ने किया है. वॉट्सऐप के जरिए कई वकील, पत्रकारों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की जासूसी की जा रही थी. एक रिपोर्ट के अनुसार जासूसी की दुनिया में करीब 1400 से अधिक लोग इस हैकिंग के शिकार हो चुके हैं. जिसमें भारतीय भी शामिल हैं.


ख़बरों के अनुसार एक फर्म ने इस बात की पुष्टि की है. कई ऐसे हैकर्स हैं जो भारतीय पत्रकारों, वकीलों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की जासूसी की गई थी. वॉट्सऐप के मुताबिक, मई में इसे एक ऐसे साइबर का पता चला, जिसमें वीडियो कॉलिंग के द्वारा यूजर्स को मालवेयर भेजा गया.


जब वॉट्सऐप को इस जासूसी की भनक लगी तो वॉट्सऐप ने मैसेज के जरिए यूजर्स को इस बात की जानकारी दी. वॉट्सऐप के जरिए जिन लोगों की जासूसी हुई है, उनके नामों का खुलासा होने के बाद राजनीति काफी गर्मायी हुई है. लेकिन यहां पर सोचने वाली बात ये है कि वॉट्सऐप के जरिए आप लोगों पर भी नजर रखी जा सकती है.


दुनियाभर में वॉट्सऐप यूजर्स की संख्या लगभग 1.5 अरब है, वहीं इंडिया में वॉट्सऐप यूज करने वालों की संख्या 40 करोड़ लोग है. बता दें कि दुनिया में सबसे ज्यादा वॉट्सऐप यूजर्स इंडिया में ही है. ऐसे में आपकी प्राइवेसी को सुरक्षित रखने का दावा करने वाले वॉट्सऐप पर आप कितना भरोसा कर सकते हैं, ये आपके हाथ में है.


आप भी रखें अपने फ़ोन को इस तरह सुरक्षित-
अपने फोन में सिर्फ जरुरत के ही एप इंस्टॉल करें
फोन में कभी गुमनाम एप न इंस्टॉल करें
जो एप आपके काम का न हो इसे मोबाइल से तुरंत हटा दें
ज्यादा इस्तेमाल करने वाले एप पर भी रखें नजर
एप के अजीब बर्ताव पर हो जाएं सावधान
अजीब बर्ताव पर आपको फोन में बेतुके विज्ञापन दिखेंगे
हमेशा सुरक्षित प्लेटफॉर्म से ही एप को इंस्टॉल करें
सिर्फ प्लेस्टोर, iOS जैसे प्लेटफॉर्म से ही एप इंस्टॉल करें
मोबाइल में एंटी वायरस भी जरुर डालें


Also Read: तिलक लगाने से मन ही नहीं तन का भी होता है विकास, मिलती है पॉजीटिव एनर्जी


Also Read: गर्म पानी का सेवन वजन कम करने के साथ इन बीमारियों में भी है रामबाण, फायदे जानकर रह जायेंगे हैरान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )