‘जब लाइट है तो लालटेन चाहिए क्या?…’, समस्तीपुर में PM मोदी ने राजद पर साधा निशाना

Bihar Chunav 2025: समस्तीपुर (Samastipur) में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर फिर से हमला बोला। इस बार उनका तरीका बिलकुल अलग था, जो दर्शकों को खासा आकर्षित कर रहा था। उन्होंने अपने भाषण के दौरान जनता से अपील की कि वे अपने मोबाइल फोन निकालें और उसकी लाइट चालू करें। इस कदम से उन्होंने राजद के चुनाव चिन्ह लालटेन पर टिप्पणी की।

मोबाइल लाइट से लालटेन की जरूरत पर सवाल 

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब हर व्यक्ति के हाथ में मोबाइल की लाइट जल रही है, तो लालटेन की क्या आवश्यकता है? उन्होंने जोर देकर बताया कि पूरा देश बिहार की आवाज सुन रहा है और यहां लालटेन या उसके सहयोगियों की कोई जगह नहीं है। इस अनोखे अंदाज से उन्होंने राजद की पुरानी राजनीति पर कटाक्ष किया, जो लोगों के बीच काफी चर्चित हो गया।

Also Read: Bihar Election 2025: नितीश बनाम तेजस्वी, लेकिन इस महा टकराव में राहुल गांधी कहां ?

एनडीए की डिजिटल क्रांति और युवाओं का फायदा

पीएम मोदी ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने हर गांव तक इंटरनेट की पहुंच सुनिश्चित की है और डेटा को इतना सस्ता कर दिया कि एक जीबी डेटा की कीमत एक कप चाय से ज्यादा नहीं है। युवाओं ने इस सस्ते डेटा का भरपूर लाभ उठाया है, जिससे वे रील्स और अन्य डिजिटल कंटेंट बना रहे हैं। उन्होंने किया कि एनडीए की नीतियों का ही योगदान है कि आज बिहार के नौजवान डिजिटल दुनिया में आगे बढ़ रहे हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)