‘कब बीवी को बहन, बहन को बीवी बना ले, कोई गारंटी नहीं….’, पवन सिंह का खेसारी लाल यादव पर हमला

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का काफ़ी प्रभाव देखा जा रहा है। चुनावी रणनीति, उम्मीदवार और रैलियों में भोजपुरी स्टार्स की मौजूदगी ने चुनावी माहौल को हाई-वोल्टेज बना दिया है। खासतौर पर अभिनेता और राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और भाजपा नेता पवन सिंह (Pawan Singh) की बयानबाज़ी ने चुनावी चर्चा को और तेज कर दिया है।

पहले चरण के मतदान के बाद पवन सिंह का आत्मविश्वास

पहले चरण के मतदान के बाद पवन सिंह ने मीडिया से बातचीत में एनडीए की जीत को लेकर आत्मविश्वास व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जनता के बीच लगातार जाकर समर्थन देखने का अनुभव हो रहा है और यह निश्चित रूप से जीत का संकेत है। इसी दौरान मीडिया ने खेसारी लाल यादव के हालिया बयान पर उनसे प्रतिक्रिया पूछी।

Also Read: ‘आप बिहार बदलो, हम यूपी बदल देंगे…’, बिहार में अखिलेश यादव का यूपी सरकार पर हमला

खेसारी लाल यादव का बयान और विवाद

खेसारी लाल यादव ने एक इंटरव्यू में कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री में अश्लील गानों की परंपरा पहले से मौजूद थी और यह उन्होंने शुरू नहीं की। उनके इस बयान ने राजनीतिक और सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी।

पवन सिंह का तीखा जवाब 

इस पर जवाब देते हुए पवन सिंह ने कहा, ‘मैं तो चाहता हूं कुछ न बोलूं, लेकिन हमारे भोजपुरी में एक कहावत है ‘अधजल गगरी छलकत जाए।’ थोड़े धन में खल बौराए। उनका हाल भी वैसा ही है। वे कब क्या बोल दें और क्या कर दें, इसकी कोई गारंटी नहीं है। हम तो एक और चीज देखें, कब ऊ, बीवी के बहिन बना लिहें… बहन को बीवी बना लिहें, इसका कोई गारंटी नहीं है।’ इस विवादित बयान के बाद सोशल मीडिया पर दोनों पक्षों के समर्थक एक-दूसरे पर तंज कसते हुए वायरल हो गए।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)