बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) से पहले एनडीए गठबंधन (NDA Alliance) के भीतर सीट बंटवारे को लेकर एक सकारात्मक संकेत सामने आया है। लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने पहली बार साफ शब्दों में कहा कि बीजेपी के साथ उनकी बातचीत बहुत सकारात्मक रही है। चिराग ने बताया कि सीटों के अलावा गठबंधन की हर छोटी-बड़ी बात पर विस्तार से चर्चा जारी है, ताकि किसी तरह की खटास न आए।
चिराग पासवान ने किया पीएम का जिक्र
मीडिया से बातचीत में चिराग पासवान ने कहा, ‘जहां हमारे पीएम हैं, वहां मुझे अपने सम्मान के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है।’ उन्होंने यह भी कहा कि सीटों के ऐलान को लेकर जल्द ही निर्णय आने की संभावना है। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने भी इस पर सहमति जताते हुए कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनाने की विस्तृत योजना सकारात्मक रूप से चल रही है।
Also Read: NDA में सीट शेयरिंग पर उठापटक! मांझी vs चिराग, किसका पलड़ा भारी?
एनडीए में मतभेद
बीजेपी (BJP) और चिराग पासवान के बीच पहले सीट बंटवारे को लेकर कुछ मतभेद थे। इसके लिए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ( Nityanand Rai) और धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) कई दौर की बातचीत कर चुके हैं। चिराग पासवान (Chirag Paswan) के हालिया बयान से उम्मीद जताई जा रही है कि एनडीए में जल्द ही सीटों का ऐलान होगा, जिससे गठबंधन और मजबूत हो सकेगा। बिहार में कुल 243 सीटों के लिए चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को 122 सीटों पर मतदान होगा। वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी।
महागठबंधन में सीट बंटवारे पर टेंशन
वहीं, महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर स्थिति जटिल बनी हुई है। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश साहनी और RJD नेता तेजस्वी यादव की बैठक में कोई सहमति नहीं बन पाई। वीआईपी 20 सीटों से कम पर राजी नहीं है, जबकि RJD और कांग्रेस 12-15 सीटें देने को तैयार हैं। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर आरजेडी जल्दी सीटों का ऐलान नहीं करती, तो 13 अक्टूबर से वह अपने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर देगी। आज कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की ऑनलाइन बैठक में अंतिम सूची तैयार की जाएगी।