24 साल बाद ओडिशा को नया मुख्यमंत्री मिला है. बीजेपी ने मोहन माझी (Odisha CM Mohan Manjhi) को को बतौर नए मुख्यमंत्री चुना है. पार्टी ने उनके साथ दो डिप्टी सीएम भी बनाए हैं. जिनमें एक महिला पार्वती परीडा और दूसरे केवी सिंह देव हैं, इन्हें राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. बता दें कि मुख्यमंत्री के चयन के लिए लखनऊ से सांसद और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को बतौर पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था. यहां विधायक दल की बैठक हुई जिसके बाद सर्वसम्मति से मोहन मांझी के नाम पर मुहर लगी है.
लोकसभा चुनाव के साथ ओडिशा हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा ने बहुमत काआंकड़ा हासिल करते हुए नवीन पटनायक के बीजू जनता दल को सत्ता से बेदखल किया है. नवीन पटनायक साल 2000 से लगातार 2024 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे. वो इस पद पर 24 साल और 98 दिन तक रहे. हाल ही में हुए चुनावों में सफलता मिलने के बाद बीजेपी ने अब मोहन मांझी को मुख्यमंत्री चुना है. इसी के साथ राज्य को लगभग ढाई दशक बाद नया मुख्यमंत्री मिला है.
#WATCH | Bhubaneswar | Mohan Charan Majhi to be Chief Minister of Odisha, announces BJP leader Rajnath Singh. pic.twitter.com/5fBKDijVjZ
— ANI (@ANI) June 11, 2024
कौन हैं मोहन माझी ?
मोहन माझी आदिवासी समाज से आते हैं और भाजपा ने उन्हें मुख्यमंत्री का पद देते हुए दलित समाज में अपनी पकड़ मजबूत करने की एक कवायद की है. माझी क्योंझर सीट से विधानसभा चुनाव जीते हैं और ये सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है. उन्होंने इस सीट से बीजू जनता दल के नीना मांझी को 11 हजार 577 वोट से हराया है. 52 वर्षीय मांझी 4 बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)