‘जो पशुओं का चारा खा जाए, वो हक भी डकार जाता है…’, सीएम योगी का RJD पर बड़ा हमला

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बुधवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी राकेश रंजन ओझा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। मंच से उन्होंने स्थानीय भाषा में जनता से संवाद करते हुए विपक्षी दलों पर तीखे प्रहार किए। आरजेडी (RJD) शासनकाल पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि ‘जो पशुओं का चारा खा जाए, वह मनुष्य का हक भी डकार जाता है।’ उन्होंने जनता से अपील की कि बिहार को फिर से उस अंधकारमय दौर में न लौटने दें जब भ्रष्टाचार और गुंडाराज चरम पर था।

बदलता बिहार, थमता पलायन

सीएम योगी ने अपने भाषण में कहा कि आज बिहार में परिवर्तन साफ दिख रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र को अपनाया है और बिहार भी उसी राह पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अब बिहार से पलायन नहीं, बल्कि यही के इंजीनियर और युवा देश के विकास में योगदान दे रहे हैं। मोदी सरकार की योजनाओं से हर गरीब, किसान, माताओं-बहनों और नौजवानों को सीधा लाभ मिल रहा है।

बिहार की धरती देश का मार्गदर्शन करती है

योगी आदित्यनाथ ने बिहार की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह भूमि हमेशा देश का मार्गदर्शन करती रही है। उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं में अपार बुद्धि और क्षमता है, बस उन्हें सही मंच की जरूरत है। जिस दिन बिहार का युवा ठान ले, वह अपनी प्रतिभा से पूरी दुनिया को चकित कर देता है।

डबल इंजन सरकार से मिली नई दिशा

मुख्यमंत्री ने आरजेडी-कांग्रेस शासनकाल को अपराध और भय का प्रतीक बताते हुए कहा कि 2005 के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की नई दिशा पकड़ी। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने 20 सालों में बिहार को माफियाराज से मुक्त कर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। सीएम योगी ने जनता से अपील की कि बिहार के विकास की रफ्तार को थमने न दें और एनडीए को फिर से विजयी बनाकर ‘बुलेट ट्रेन’ की गति से आगे बढ़ाएं।