आखिर क्यों रखती है सोनम कपूर, आनंद आहूजा के साथ बेड टाइम पर लाइट ऑन

बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा सोनम कपूर पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं. सोनम के लिए साल 2018 बहुत खास रहा है. सोनम कपूर ने कुछ समय पहले बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की है. सोनम और आनंद की शादी बड़ी धूमधाम हुई है. सोनम की शादी की धूम काफी वक्त तक सोशल मीडिया पर गुजती रही है. हाल ही में सोनम कपूर और चैट शो में अनायता श्रॉफ अदजानिया से चिट चैट करती नजर आ रही हैं. इस दौरान सोनम ने अपनी मैरिज लाइफ के बारे में कई खुलासे किये हैं.

 

Image result for sonam kapoor anand

 

Also Read : ईशा गुप्ता ने पार की सारी हदें, बेड पर लेटकर किया ऐसा गंदा काम कि यूजर्स बोले- हम तैयार हैं

 

बता दें कि, सोनम कपूर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में सोनम खुलकर अपनी शादीशुदा लाइफ की बात करती नजर आ रही हैं. वीडियो में सोनम सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट अनायता ते साथ गेस्ट के तौर पर बैठी हुई नजर आ रही हैं. इसी दौरान बातचीत में सोनम बेडरुम सीक्रेट्स शेयर करती नजर आ रही हैं. अनायता सोनम से सवाल पूछती हैं कि, लाइट ऑफ या ऑन. इसके जवाब में सोनम तपाक से कहती हैं लाइट ऑन.

 

Image result for sonam kapoor anand

 

Also Read : Love Sonia Movie Review: लव सोनिया देखने के लिए मजबूत कलेजा चाहिए

 

Image result for sonam kapoor anand

 

इसके अलावा सोनम से पूछा जाता है कि आनंद ने शादी से पहले क्या आपको प्रपोज किया था. तो सोनम ने बताया कि आनंद ने उन्हें बिनी रिंग के प्रपोज किया था. अनायका सोनम से अगला सवाल किया कि क्या आपने कभी किसी को-स्टार को मारा है- सोनम इसके जवाब में तपाक से कहती हैं कि, शाहिद और आयुष्मान.

 

 

Also Read :  मिया खलीफा की सेमी न्यूड फोटो ने मचाया पॉर्न इंडस्ट्री में धमाल, सभी पॉर्नस्टार को छोड़ा पीछे

 

बता दें कि, इसके अलावा सोनम यह भी कहती हैं कि उन्हें शादी से पहले कहा जाता था कि वह काली हो गई हैं मोटी हो गई हैं कौन करेगा उनसे शादी. इसके जवाब में अनायता कहती हैं कि कौन जानता थी कि उनके सपनों का राजकुमार आनंद आहूजा के रुप में आएगा. सोनम और आनंद ने 7 मई को बड़ी धूमधाम से पंजाबी रीति रिवाज से शादी की थी.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )