‘BJP अध्यक्ष चुनाव में देरी क्यों?’ RSS ने दिया जवाब, परिसीमन पर भी दी प्रतिक्रिया

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (एबीपीएस) की तीन दिवसीय बैठक शुक्रवार को बेंगलुरु में शुरू हुई। इस बैठक के दौरान आरएसएस के संयुक्त महासचिव अरुण कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नए अध्यक्ष के चुनाव पर बयान देते हुए कहा कि “प्रक्रिया चल रही है और समय आने पर इस बारे में जानकारी दी जाएगी।”

बीजेपी और आरएसएस के बीच कोई विवाद नहीं: अरुण कुमार

जब अरुण कुमार से बीजेपी के अध्यक्ष पद के चुनाव में देरी को लेकर पूछा गया कि क्या इससे बीजेपी और आरएसएस के बीच कोई विवाद है, तो उन्होंने इसे सिरे से नकारते हुए कहा, “हर संगठन की अपनी स्वतंत्र प्रक्रिया होती है। संघ में 32 संगठन हैं और सभी के अध्यक्ष चुनने की अपनी प्रक्रिया है। बीजेपी की प्रक्रिया भी चल रही है और समय आने पर इस बारे में जानकारी दी जाएगी।”

Also Read – शाखा से सुरक्षा का भागवत मंत्र: कहा- हमें हिंदुओं के मकान, मंदिर और श्मशान की रक्षा करनी होगी, RSS चीफ के बयान पर हंगामा

परिसीमन के मुद्दे पर जवाब

परिसीमन के मुद्दे पर उन्होंने विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि “परिसीमन के लिए एक विशेष एक्ट की आवश्यकता होती है, जो अब तक नहीं आया है। परिसीमन एक्ट 1972 और 2002 में बन चुका है, और फिर उसे फ्रीज कर दिया गया था। अभी कोई नया एक्ट लागू नहीं हुआ है, तो ऐसे में अनावश्यक आशंका फैलाने की कोई आवश्यकता नहीं है।”उन्होंने विपक्षी दलों को चेतावनी देते हुए कहा, “इनको अविश्वास खड़ा करने से बचना चाहिए और समाज को साथ लेकर चलने की बात करनी चाहिए।”

अरुण कुमार का विपक्ष से सवाल

अरुण कुमार ने विपक्ष के नेताओं से सवाल करते हुए कहा कि “जनसंख्या गणना के बिना परिसीमन कैसे किया जा सकता है? अभी तक न तो जनसंख्या गणना हुई है, न ही कोई नया परिसीमन एक्ट आया है, तो फिर इस मुद्दे को लेकर क्यों उठाया जा रहा है?” उन्होंने विपक्षी दलों को आत्मनिरीक्षण करने की सलाह दी कि “जो वे कर रहे हैं, क्या वह सही है?”

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं