उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के एक थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक सिपाही की पत्नी वहां पहुंची। दरअसल, सिपाही की पत्नी का आरोप था कि उसका पति न सिर्फ उसे मारता पीटता है, बल्कि उसके साथी महिला सिपाही से अवैध संबंध भी है। बड़ी बात ये थी कि जिस वक्त पीड़िता थाने आई थी, उस वक्त सिपाही वहां से गायब हो गया था। सिपाही की पत्नी ने सिपाही पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उसकी जांच स्वयं सीओ कर रहे हैं।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला अपने बच्चे के साथ वहां पहुंची। पीड़िता का नाम वंदना यादव है, जोकि वाराणसी से अपने पति की शिकायत करने के लिए कुशीनगर पहुंची थी। वंदना यादव वाराणसी से अपने स्वजन के साथ सुबह 10 बजे थाने पर पहुंची। उन्होंने थाने पहुंचे ही सबसे पहले सिपाही के खिलाफ निरीक्षक सुनील सिंह को तहरीर दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक ने इसकी सूचना सीओ तमकुही फूलचंद कन्नौजिया को दी। सीओ भी थाने पहुंच गए, आरोपित सिपाही थाने से गायब था। करीब एक बजे सिपाही अपने चार पहिया वाहन से थाने पहुंचा। सीओ के सामने ही आरोपित सिपाही व उसके पत्नी के स्वजन में नोकझोंक शुरू हो गई।
महिला पुलिस कर्मी से हैं अवैध संबंध
पीड़िता का आरोप है कि सिपाही से उसकी शादी 2016 में हुई थी। उसका डेढ़ साल का बेटा है। पति तीन-चार माह से मारपीट करने के साथ उत्पीड़न व छोड़ देने की धमकी भी दे रहा है। चर्चा है कि उसका अपने किसी सहकर्मी महिला पुलिसकर्मी से अवैध संबंध है। जिसकी जानकारी उसे महाशिवरात्रि के समय हुई थी, तो थाने आई थी, लेकिन उसे समझा कर तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक ने वापस भेज दिया। लेकिन अब बात काफी आगे बढ़ गई है। इसके लिए वो न्याय की आस में थाने पहुंची थी। फिलहाल सीओ ने मामले में जांच की जिम्मेदारी ली है और कहा है कि अगर सिपाही आरोपी है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अवश्य होगी।
Also Read: हरदोई: प्रधानी चुनाव में जीत के बाद निकाला भारी जुलूस, ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नारे पर मचा विवाद
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )