मुख्तार को सता रहा गाड़ी पलटने का डर!, बीवी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर लगाई गुहार

उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी ने आज राष्ट्रपति को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है। दरअसल, मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा द्वारा राष्ट्रपति को लिखे गए पत्र को मीडिया में जारी किया। पत्नी अफशा अंसारी ने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में आशंका जताई है कि योगी सरकार के इशारे पर उनके विधायक पति मुख्तार अंसारी व दोनों बेटों अब्बास और उमर सहित अन्य परिजनों के साथ कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। इसलिए मुख्तार की पेशी ऑनलाइन की जाए


पत्र में लिखा ये

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को मुख्तार अंसारी की पत्नी अ़फसा अंसारी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र में परिजनों को जान-माल के खतरे की बात लिखी और सुरक्षा की मांग की। राष्ट्रपति को पत्र में आफ्सा ने पारिवारिक पृष्ठभूमि का उल्लेख करते हुए बताया कि उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर मुख्तार अंसारी, ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शौकतुल्लाह उनके ही परिवार के हैं।


आगे अफसा अंसारी ने कथित तौर पर राजनीतिक दुराग्रह की भावना से सत्ता का दुरुपयोग कर हो रही अन्याय पूर्ण कार्रवाई का जिक्र किया है। उन्होंने पत्र में आशंका जताई है कि बीजेपी सरकार के इशारे पर विधायक मुख्तार अंसारी और उनके दोनों बेटों अब्बास और उमर सहित अन्य परिजनों के साथ कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। इसी के चलते मुख्तार अंसारी की पेशी ऑनलाइन ही लगाई जाए।


Also read: यूपी पुलिस की नौकरी छोड़ टीचर से लेकर चपरासी तक बनने को तैयार सिपाही, 53 लोग अभी तक दे चुके इस्तीफा


तो क्या मुख्तार को है गाड़ी पलटने का डर

बता दें कि मुख्तार अंसारी डिप्रेशन और डायबिटीज जैसी समस्याओं से जूझ रहा है। मेडिकल बोर्ड ने मुख्तार को तीन महीने तक कंप्लीट बेड रेस्ट की जरूरत बताई थी, जिसके बाद यूपी पुलिस को बैरंग ही वापस लौटना पड़ा था। इसके बाद पंजाब की कांग्रेस सरकार पर मुख्तार को बचाने का आरोप लगा था। दिवंगत भाजपा नेता कृष्णानंद राय की पत्नी ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पत्र लिख मुख्तार अंसारी को पेशी के लिए यूपी भेजने की मांग की थी।


अब ये आशंकाएं भी जताई जा रही हैं कि क्या मुख्तार को विकास दुबे एनकाउंटर की तरह ही पंजाब से यूपी लौटने के दौरान अपनी गाड़ी पलटने का डर है? अब पत्नी ने भी राष्ट्रपति को पत्र लिख मुख्तार के मुकदमों की सुनवाई जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कराए जाने की मांग की है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )