Home Bihar ‘विधायक बनने के लिए इतना गिरोगी…’, पवन सिंह ने पत्नी ज्योति की...

‘विधायक बनने के लिए इतना गिरोगी…’, पवन सिंह ने पत्नी ज्योति की खोल दी पोल-पट्टी

भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार और अब बीजेपी (BJP) नेता बने पवन सिंह (Pawan Singh)  इन दिनों अपने पॉलिटिकल करियर के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में है। पवन सिंह को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए उन्हें वाई प्लस कैटिगरी की सुरक्षा प्रदान की है। यह सुरक्षा इंटेलिजेंस ब्यूरो की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर दी गई है, जिसमें पवन सिंह की जान को खतरा बताया गया है। इस बीच पवन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) सारी पोल पट्टी खोल दी है। उन्होंने मीडिया के सामने जो खुलासे किए हैं, वे बेहद हैरान करने वाले हैं।

पवन सिंह का ज्योति सिंह पर हमला

लखनऊ में पवन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सामने पत्नी ज्योति पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आखिर यह अपनापन चुनाव से एक महीने पहले भी क्यों दिखाया जा रहा है। पवन सिंह ने कहा कि मर्द का दर्द किसी को नहीं दिखाई देता है। ज्योति जी विधायक बनने के लिए इतना गिर सकती हैं मुझे इसकी उम्मीद तक नहीं थी। पवन ने कहा कि परिवार की बातें, जो एक कमरे में होनी चाहिए थी, उसे आप कैमरे पर कर रही हैं। मैं अपने जीवन में कम बोलता हूं, और मैं हर चीज में अपनी सफाई देना नहीं चाहता हूं।

Also Read: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को मिली Y श्रेणी सुरक्षा, 11 CRPF जवान हमेशा रहेंगे तैनात

पवन सिंह का ज्योति सिंह पर आरोप

पवन सिंह ने आगे कहा कि उन्हें गाड़ी में फोन आया था कि घर पर इस तरह की चीजें हुई हैं। मैंने ज्योति का लाइव ड्रामा भी देखा और धनंजय से मैंने कहा कि देख लेना उन्हें कोई दिक्कत न हो। मैं रातभर गाड़ी में सोया, मैडम गईं। धनंजय उन्हें छोड़ने तक गए। मैं ज्योति जी से ये कहना चाहता हूं कि आखिर ये अपनापन उन्होंने चुनाव से 6 या 4 महीने पहले क्यों नहीं दिखाया, अभी ही क्यों ऐसा कर रहीं।

ज्योति के पिता ने क्या कहा ?

पवन सिंह ने बताया कि ज्योति के पिता हमसे कहते हैं कि बेटी को विधायिका बना दीजिए, उसके बाद जो करना है करिए, लेकिन हमने उनसे कहा कि ये पॉसिबल नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैं इसमें अब इतना ही कहना चाहता हूं कि मैं भी एक इंसान हूं और मैं भी थक जाता हूं। महिला के हर बात में आंसू गिर जाते हैं। दुनिया को दिख जाता है। मर्द का दर्द किसी को नहीं दिखता। एक बात और है कि जो लोग इस मामले में मजे ले रहे हैं, उन्हें मैं इतना बता दूं कि फैमिलियर बात जो भी होती है, वह कमरे में होती है, कैमरे पर नहीं।’

Also Read: ‘अगर आप सच्चे तो मेरे साथ मीडिया के सामने जवाब दीजिए…’, पावर स्टार पवन सिंह को पत्नी ज्योति की खुली चुनौती 

 पवन सिंह पर जान का खतरा

बता दें कि इन सब विवादों के बीच पवन सिंह पर जान का खतरा भी मंडरा रहा है, जिसके चलते उन्हें Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा का मतलब है कि पवन सिंह के साथ अब 24 घंटे हथियारों से लैस कमांडो तैनात रहेंगे। इस सुरक्षा घेरे में कुल 11 से 12 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं, जिनमें केंद्रीय बलों के कमांडो, निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ), और अन्य सुरक्षाकर्मी होते हैं। ये सुरक्षाकर्मी हर वक्त पवन सिंह के आसपास मौजूद रहेंगे, चाहे वह घर पर हों, किसी कार्यक्रम में, या यात्रा के दौरान।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange