यूपी के वाराणसी जिले में एक युवती ने सिपाही के खिलाफ एक वीडियो जारी किया है। युवती का आरोप है कि सिपाही ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। आगे पीड़िता का कहना है कि सिपाही शादी का झांसा देकर उससे ढाई साल से शारीरिक सम्बन्ध बना रहा है। युवती ने वीडियो जारी करके वाराणसी और प्रतापगढ़ पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
ये है मामला
अमर उजाला अखबार की खबर के मुताबिक, वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने पड़ोसी गांव के युवक पर शादी का झांसा देकर ढाई साल से दुराचार करने का आरोप लगाया है। आरोपित युवक साल 2016 बैच का सिपाही है। वह प्रतापगढ़ में तैनात है। बताया कि चार साल से युवक से दोस्ती थी। इस बीच कथित सिपाही उससे शादी का झांसा देकर संबंध बनाता रहा।
जांच में जुटी पुलिस
अब उससे शादी की बात करने पर धमकी दे रहा है। युवती के पिता मुंबई में रहते हैं। पिता को बुलाया गया है। दोनों परिवार से पूछताछ की जाएगी। छानबीन के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। यह भी देखा जा रहा है कि सिपाही प्रतापगढ़ में कहां तैनात है। वहां की पुलिस से भी जानकारी ली जाएगी। चौकी पर पहुंची युवती की मां ने बताया कि प्रकरण में पंचायत हो चुकी है।
Also read: बुलंदशहर: रंग लाई डिप्टी SP की मेहनत, 140 दिन में रेप पीड़िता को दिलाया न्याय, दरिंदे को सजा-ए-मौत
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )