सिरफिरे आशिकों को कहानी तो आपने आए दिन सुनी होंगी पर, मेरठ में पुलिस विभाग का एक सिपाही ही ऐसी हरकतें कर रहा है। दरअसल, जालौन के कुठौंद थाने में तैनात महिला सिपाही ने मेरठ में तैनात सिपाही पर आरोप लगाया है कि वो उनपर जबरन शादी का दबाव बना रहा है। महिला सिपाही ने आरोप लगाया कि सिपाही ने उसके पति को भी फोन कर उसकी शादी तुड़वाने का प्रयास किया। अब तंग आकर पीड़िता ने जिले के अफसरों से मामले की शिकायत की है। जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, जालौन के कुठौंद थाने में तैनात महिला सिपाही ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी इसी साल कासगंज जिले में तैनात कांस्टेबल से हुई है। शादी के बाद से ही उसके गांव के पास रहने वाला और मेरठ में तैनात सिपाही रविंद्र सिंह उसे फोन कर परेशान करता है। उससे जबरन शादी करने की बात करता है। इतना ही नहीं कई बार उसने फोन पर स्वयं को उसका पति बताकर भी गलत बातें की।
जान से मारने की धमकी दे रहा सिपाही
जब उसने विरोध किया तो परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। आखिर में उसने कासगंज में तैनात पति को पूरी बात बताई और फिर अधिकारियों के सामने भी करतूत बयां की। इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को सिपाही रविंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कुठौंद पुलिस के मुताबिक मामले से मेरठ पुलिस के अधिकारियों को भी अवगत कराया जाएगा। जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.