बरेली: कोतवाली पहुंच कर महिला कांस्टेबल ने काटा हंगामा, सिपाही पति पर लगाए दूसरी महिला सिपाही से शारीरिक संबंध के आरोप

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में तैनात एक महिला सिपाही ने बरेली आकर कोतवाली में जमकर हंगामा काटा। दरअसल, महिला सिपाही का आरोप है कि बीजेपी विधायक के गनर के रूप में तैनात सिपाही, जोकि उसका पति है, उसके किसी अन्य महिला सिपाही से अवैध संबंध हैं। इस दौरान फरीदपुर में तैनात अन्य महिला सिपाही से भी उसकी नोकझोंक हुई। मामले की शिकायत एसएसपी से की गई। जिसके बाद एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।


ये है मामला

हिंदुस्तान अखबार की खबर के मुताबिक, झांसी में तैनात एक महिला सिपाही की शादी बीते 28 नवंबर 2020 को अलीगढ़ में कुंवर नगर एटा चुंगी के पास रहने वाले कांस्टेबल जितेंद्र कुमार गौतम के साथ हुई थी। जितेंद्र बरेली में एक भाजपा विधायक के गनर हैं। महिला सिपाही का आरोप है कि उसके पति के किसी अन्य महिला सिपाही से अवैध संबंध हैं। अन्य महिला सिपाही बरेली के ही फरीदपुर कोतवाली में तैनात बताई जा रही है।


महिला सिपाही का आरोप है कि अवैध संबंध के चलते वो अपना ट्रांसफर नहीं करा रहे। इसके अलावा वह झांसी से मुझे बुलाते नहीं हैं। बरेली से झांसी आते नहीं है। महिला सिपाही ने बताया कि पति के मोबाइल में महिला सिपाही से बातचीत के कई उसे ऑडियो रिकॉर्डिंग मिली है। जिससे साफ जाहिर है कि वह लंबे समय से उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहे हैं। वह अलीगढ़ से उसे जानते हैं। उनके मोबाइल में महिला सिपाही के रिश्वत लेने के कई आडियो हैं।


एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

जब महिला सिपाही ने इस अवैध संबंध के बारे में अपने पति से पूछा तो सिपाही जितेंद्र ने उसे धमकाया कहा कि वह विधायक का गनर है। कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा। महिला सिपाही ने  मामले की शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने सीओ फरीदपुर को जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। एसएसपी का कहना है कि जोभी आरोपी निकलेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Also read: वाराणसी: सीएम योगी के वैक्सीनेशन अभियान का असर, कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित हुए सिर्फ 78 पुलिसकर्मी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )