यूपी के कासगंज महिला सिपाही ने फांसी लगाकर की आत्महत्या की कोशिश की। महिला सिपाही ने प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मीणा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। फांसी लगाने से पहले महिला सिपाही ने एक सुसाइड नोट भी लिखा और साथ में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो भी डाला। जिस वजह से साथी पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर महिला सिपाही की जान बचा ली। घटना सामने आते ही महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, घटना सोमवार दोपहर करीब एक बजे की है। कासगंज जिले के थाना सहावर में तैनात महिला आरक्षी वैशाली पुंढीर ने परिसर में स्थित अपने कमरे में फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। पीड़िता ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो देखते ही साथी पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद वे वैशाली पुंढीर की मदद को दौड़ी और उसे खुदकुशी करने से रोक लिया। महिला सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह खतरे से बाहर है।
खबर सामने आते ही सीओ शैलेंद्र परिहार भी थाने पहुंचे। वहां पूछताछ के बाद वो महिला सिपाही सिपाही से भी मिलने गए। जहां सिपाही वैशाली पुंढीर ने बताया कि सोमवार को वह बैंक ड्यूटी पर थी, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के कारण कमरे पर वापस आ गई थी, लेकिन मुझे गैर हाजिर दिखा दिया गया। जब थाना प्रभारी को यह बात बताई गई तो उन्होंने अनसुना कर दिया और मेरी कोई बात नहीं सुनी। जिससे मैंने आत्महत्या करने की कोशिश की थी।
थाना प्रभारी ने कहा ये
वहीं दूसरी तरफ थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा ने कहा कि महिला सिपाही की ड्यूटी सोमवार को बैंक में थी। निरीक्षण के दौरान वह बैंक में अनुपस्थित पाई गईं। उनसे अनुपस्थिति का कारण मांगा गया तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाईं। जब उनकी गैर हाजिरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई तो महिला आरक्षी ने दबाव बनाने के लिए इस तरह की कोशिश की है।
Also Read: कानपुर IG मोहित अग्रवाल की हत्या करने वाले को 5 लाख का इनाम, फेसबुक पर वायरल पोस्ट से मचा हड़कंप
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )