उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक महिला दरोगा ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसके बाद महकमे में हड़कंप मच गया। दरअसल, ऐसी खबर सामने आ रही है कि महिला दरोगा अपने तबादले की खबर से काफी परेशान थीं। जिस वजह से वो अफसरों से भी मिली थीं। जब कहीं से कोई मदद नहीं मिली तब जाकर उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। हालांकि मौके पर मौजूद उनके बेटे ने तत्काल ही साथी पुलिसकर्मियों को खबर दी। तो उन्हें अस्पताल लेजाकर उनकी जान बचाई जा सकी।
ये है मामला
हिंदुस्तान अखबार की खबर के मुताबिक, उन्नाव जिले में तैनात लक्ष्मीबाला का 19 जून को सदर कोतवाली से थाना फतेहपुर चौरासी स्थानांतरण हो गया था। इससे वह काफी परेशान थी। जिले से राष्ट्रपति की विशेष ट्रेन गुजरने के कारण सोमवार को महिला दरोगा की ड्यूटी मगरवारा स्टेशन पर लगी थी। रविवार शाम को वह फतेहपुर चौरासी थाना से रवानगी लेकर पुलिस लाइन आ गई थी। वह दोपहर एसपी कार्यालय पहुंची और पुलिस लाइन में तैनाती की मांग की।
महिला दरोगा से मिलने पहुंचे एसपी
जिसके बाद एसपी ने विचार करने की बात कही थी। रात नौ बजे लक्ष्मीबाला ने पुलिस लाइन स्थित आवास में जहर खा लिया। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में उनका इलाज चल रहा है। खबर मिलने पर एसपी आनंद कुलकर्णी भी जिला अस्पताल पहुंचे और महिला दरोगा का हाल-चाल लेने के बाद पुलिस कर्मियों को अस्पताल गेट के बाहर तैनात कर वापस चले गए। उन्होंने किसी को भी महिला दरोगा से मिलने पर रोक लगाई है।
Also read: 30 जून को DGP एचसी अवस्थी समेत रिटायर होंगे UP के 9 IPS अफसर, देखें किस-किस का नाम शामिल?
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )