जो पुलिसकर्मी दहेज मांगने वालों के खिलाफ खड़े रहते हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हैं, बरेली में ऐसे ही एक पुलिसकर्मी पर दहेज मांगने का आरोप लगा है। दरअसल, जिले में एक महिला ने अपने दारोगा पति पर दहेज को लेकर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं महिला का ये भी आरोप है कि उसे उसके बेटे से नहीं मिलने दिया जा रहा। एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।
ये है मामला
दैनिक जागरण अखबार की खबर के मुताबिक, बरेली के नवाबगंज थाने में तैनात दारोगा पर उसकी पत्नी ने दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। पीड़िता ख्याति उर्फ मोलिशा सम्भल के असमोली की रहने वाली है। उसका कहना है कि 12 मार्च, 2019 को उसकी शादी अमरोहा के काशीनगर के रहने वाले युवक से हुई थी जो इन दिनों नवाबगंज थाने में दारोगा है। इसी 14 फरवरी को बेटे को जन्म दिया।
Also read: आगरा: खनन माफिया के गुर्गों ने सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ाकर मार डाला, फायरिंग कर हुए फरार
एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
जिसके कुछ ही दिनों बाद दहेज के लिए 23 सितंबर को ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट की जिसमें उसका गर्भपात हो गया। जिसके बाद वह घर चली आई। बेटे को ले जाने की बात कही तो कोरोना की बात कह बेटे को नहीं जाने दिया। बेटे को फिर लेने पहुंची तो ससुरालियों ने दरवाजा नहीं खोला। एसएसपी ने महिला की पूरी बात सुनकर जांच के आदेश दिए हैं और ये भी कहा है यदि दारोगा दोषी है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अवश्य होगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )