महिला सुरक्षा का दावा करने वाले यूपी पुलिस विभाग की ही एक महिला सिपाही ने अपने साथियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल, बांदा जिले में तैनात एक महिला सिपाही ने अपने साथी दो सिपाहियों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। लगातार आपत्ति जताने पर भी जब ये सिलसिला नहीं थमा, तो उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया है। वहीं एएसपी ने मामले में जांच के आदेश भी दिए हैं।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला कांस्टेबल बांदा में तैनात है, जबकि पति कानपुर में रहता है। पीड़िता का कहना है कि कोतवाली थाने में ही तैनात सिपाही मनीष और रामलखन उसे आए दिन परेशान करते हैं। दोनों मिलकर महिला सिपाही को आए दिन छेड़ते और अश्लील कमेंट पास करते हैं। इसी के चलते महिला कांस्टेबल ने इस सिलसिले में आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
Also read: यूपी पुलिस की नौकरी छोड़ टीचर से लेकर चपरासी तक बनने को तैयार सिपाही, 53 लोग अभी तक दे चुके इस्तीफा
एएसपी ने शुरू की जांच
एएसपी महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि सूचना अभियोजन योजना कार्यालय में तैनात महिला कांस्टेबल के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।महिला कांस्टेबल के पति ने इस सिलसिले में केस दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी पुलिसवालों पर केस दर्ज कर छानबीन में जुटी है। दोषी पाये जाने पर आरोपियों पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )