बहराइच में महिला सिपाही ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे से लटकता मिला शव

 

यूपी के बहराइच जिले में एक महिला सिपाही का शव फांसी के फंदे पर लटका मिलने से हड़कंप मच गया. दरअसल, रात में खाना खाने के बाद महिला सिपाही अपने कमरे में सोने के लिए चली गई. सुबह उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. महिला सिपाही के आत्महत्या की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मौके पहुंच कर एसपी व एएसपी ने जांच की. सुसाइड नोट मिलने की चर्चा है, लेकिन पुलिस अभी पुष्टि नहीं कर रही हैं.

फांसी के फंदे से लटकी मिली महिला सिपाही

जानकारी के मुताबिक, बहराइच जिले के विशेश्वरगंज थाने में महिला सिपाही निधि सिंह (26) की तैनाती कांस्टेबल पद पर है. महिला सिपाही उन्नाव जिले की रहने वाली है. थाने के सहयोगी पुलिस कर्मियों की माने तो प्रतिदिन की तरह गुरुवार रात को सब कुछ सामान्य था.

ड्यूटी करने के बाद महिला सिपाही ने खाना खाया फिर अपने कमरे में चली गयी. महिला सिपाही का कमरा सुबह देर तक नहीं खुला तो सहयोगी सिपाही उसे बुलाने पहुंचे, लेकिन कमरा अंदर से बंद था. जिसके चलते उन्होंने कमरे में झांका.

जल्द किया जाएगा मामले का खुलासा

कमरे में झांकने पर कांस्टेबल निधि सिंह फंदे पर लटकती दिखाई दी. महिला कांस्टेबल की आत्महत्या की सूचना से हड़कंप मच गया. अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानंजय सिंह मौके पर पहुंच गए हैं. मामले की जानकारी देते हुए एएसपी नगर ने बताया कि फॉरेंसिक टीम बुलाई गई है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

Also Read : Corona in UP: सभी पुलिसकर्मियों को मास्क पहनना अनिवार्य, ADG ने जारी किए निर्देश

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )