यूपी में पुलिसकर्मियों द्वारा आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मामला कौशांबी जिले का है जहां महिला सिपाही का शव उसके आवास में फंदे से लटकता शव मिला. सिपाही का फोन नहीं रिसीव होने पर परिवार वालों ने पुलिस को खबर दी, तब घटना की जानकारी हुई. खबर मिलते ही जिले के एसपी मौके पर पहुंच गए. खबर मिलते ही मृतक महिला सिपाही के परिवार वाले भी कड़ाधाम के लिए रवाना हो गए हैं. महिला सिपाही के द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद महकमें में हड़कंप मच गया.
परिजनों ने किया पुलिस को फोन
जानकारी के मुताबिक, कानपुर के बर्रा फेज-2 में रहने वाले धर्मेंद्र सचान की बेटी रश्मि सचान का चयन वर्ष 2019 में सिपाही पद पर हुआ था. ट्रेनिंग के बाद रश्मि की पहली पोस्टिंग कड़ाधाम कोतवाली में हुई. रश्मि देवीगंज रोड पर किराए का कमरा लेकर रहती थी. पिता धर्मेंद्र ने पुलिस को फोन कर बताया रविवार शाम से वह बेटी को फोन लगा रहे हैं, लेकिन बात नहीं हो पा रही है. इस पर धर्मेंद्र सचान ने कड़ाधाम के इंस्पेक्टर को फोन किया.
मौके पर पहुंचे एसपी
जिसके बाद इंस्पेक्टर निर्देश पर पुलिस रश्मि के आवास पहुंची तो वहां अंदर से दरवाजा बंद था. काफी आवाज देने के बाद भी अंदर से दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से देखने पर रश्मि का शव फंदे से लटक रहा था. कमरे का नजारा देख पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. खबर मिलते ही एसपी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. परिजनों के मुताबिक रश्मि की शादी की बात हो रही थी. इसी बात को लेकर रश्मि ने परिवार वालों से बात करना बंद कर दिया था.
Also read: ‘मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा, दी जाए Z श्रेणी सुरक्षा’, आजम खान की योगी सरकार से अपील
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )