पुलिस की सख्त कार्रवाई के बावजूद पुलिसकर्मियों पर होने वाले हमले के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मामला हरदोई जिले का है, जहां पीआरवी टीम को मारपीट की सूचना मिली थी। जिसके बाद पीआरवी 112 पर तैनात पुलिस कर्मी गांव पहुंचे थे। तभी कहासुनी के बाद दबंगों ने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया। किसी तरह पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई। एक महिला सिपाही तो बेहोश तक हो गई। महिला पुलिसकर्मी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, यूपी-112 को सूचना मिली कि गांव वाले किसी महिला को पीट रहें हैं। इस पर वहां पहुंची पुलिस ने महिला को गांववालों से छुड़ाया और एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे कि इसी बीच गांववालों ने पुलिस के ऊपर ही हमला कर दिया। जिसमें एक महिला सिपाही समेत 2 सिपाही घायल हुए, बाकी ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। महिला सिपाही बेहोश तक हो गई।
मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुई महिला सिपाही
महिला सिपाही को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। इसके बाद घटना का पता लगते ही सीओ सिटी विनोद कुमार द्विवेदी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और हमले के बारे में जानकारी जुटाई। उन्होंने बताया है कि हमलावरों की तलाश की जा रही है। पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Also read: पुलिस स्मृति दिवस: लखनऊ पुलिस लाइन में CM योगी ने शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )