बरेली जिले में एक महिला सिपाही की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. दरअसल, महिला सिपाही का शव पुलिस क्वार्टर में मिला है. जिसके बाद मामले की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. खबरों की मानें तो महिला सिपाही के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. महिला कांस्टेबल के भाई ने उसके पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. फिलहाल पुलिस टीम ने महिला सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, बागपत के लधबाड़ी गांव की रहने वाली शिखा नयन शक्ति मोबाइल में महिला कांस्टेबल के पद पर तैनात थी. वह वर्ष 2019 बैच की सिपाही थी. जो कैंट के सिमेट्री लाइन क्वार्टर में 15 दिन पहले शिफ्ट हुई थी. यहीं महिला सिपाही की बुधवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जैसे ही मामले की जानकारी पुलिस को मिली, पुलिस टीम तत्काल ही वहां पहुंच गई.
कैंट इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला सिपाही के शरीर पर चोट के निशान हैं. जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं. मृतका शिखा नयन का विवाह डेढ़ साल पहले जाट रेजीमेंट में तैनात सिपाही आकाश के साथ हुआ था. आकाश मेरठ का रहने वाला है. शिखा आकाश के साथ मिलिट्री क्षेत्र में रहती थी. उसके साथ उसका भाई सागर नयन मोनू भी रहता था. मोनू के अनुसार आकाश मोहम्मदपुर थाना बैसुम्मा के रहने वाले हैं.
भाई ने लगाए गंभीर आरोप
मोनू ने बताया कि शिखा तीन दिन पहले कैंट क्षेत्र में स्कूटी स्लिप करने से घायल हो गई थी. भाई सागर नयन मोनू ने आकाश पर आरोप लगाया है कि वह उसकी बहन से लगातार मारपीट करता था. बुधवार को भी उसने मारपीट की. पुलिस लाइन में वह बहन की छुट्टी के लिए पहुंचा था. कुछ देर बाद उसे मौत की सूचना मिली. बहन की शादी में पिता ने क्रेटा गाड़ी समेत करीब 35 लाख रुपये खर्च किए थे. उसके बाद भी अब एमजी हेक्टर गाड़ी की मांग की जा रही थी. इसी के चलते लगातार महिला सिपाही का उत्पीड़न किया जा रहा था.
Also Read : कभी तू जूली लगती है, कभी तू चांदनी लगती है…गाने पर महराजगंज के CO का वीडियो वायरल, SP ने बैठाई जांच