मुरादाबाद: महिला सिपाही के सिर चढ़ा Reels का खुमार, वर्दी में वायरल हुआ Video तो SSP ने किया सस्पेंड

आज कल के युवाओं पर रील बनाने का खुमार काफी चढ़ा हुआ है, फिर चाहे वो स्टूडेंट्स हो या पुलिसकर्मी। सभी रील वीडियो बनाना बेहद पसंद करते हैं। पर बात तब बिगड़ जाती है जब वर्दी की गरिमा का हनन करते हुए पुलिसकर्मी वीडियो बनाते हैं। मामला मुरादाबाद का है, जहां एक महिला सिपाही को इसी आरोप में सस्पेंड किया गया। दरअसल, महिला सिपाही ने वर्दी में काफी रील बनाने हैं। जिसके बाद एसएसपी के आदेश पर महिला सिपाही को सस्पेंड किया गया।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में मुरादाबाद जिले की महिला सुरक्षा दल में नियुक्त महिला सिपाही मोहिनी द्वारा वर्दी में रील्स/वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किये गये हैं। वीडियो में फिल्मी गाने पर खूब डांस किया और उसकी वीडियो भी बना डाली। इतना ही नहीं इंटरनेट मीडिया पर वाह वाही पाने के चक्कर में उसे वायरल भी कर दिया। महिला सिपाही वीडियो में अलग-अलग अंदाज में गानों पर एक्टिंग और डायलॉग बोलती हुई साफ नजर आ रही हैं।

वायरल वीडियो की भनक लगते ही एसएसपी ने एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार को प्रकरण की तह तक जाने का आदेश दिया। तब पता चला कि सोशल मीडिया पर महज लाइक व कमेंट पाने की चाह में महिला सिपाही ने अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की है। वह न सिर्फ फिल्मी गीतों पर ऐक्टिंग कर रही हैं, बल्कि एक्शन डायलॉग की कापी भी कर रहीं हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने माना कि महिला सिपाही की इस हरकत से पुलिस की छवि धूमिल हुई है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से महिला सिपाही को निलंबित कर दिया।

एसएसपी ने दिए निर्देश

इस के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मुरादाबाद हेमंत कुटियाल द्वारा सभी अधिकारियों/कर्मचारियों के लिये संदेश निर्गत किया गया है कि वे सोशल मीडिया पर वर्दी में कोई भी ऐसी वीडियो या टिप्पणी पोस्ट नहीं करेगें, जिससे पुलिस की छवि धूमिल हो। अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

इनपुट: अभिषेक गुप्ता 

Also Read: UP में 11 IPS अफसरों का हुआ तबादला, लंबे समय से निलंबित चल रहे 5 अधिकारी हुए बहाल, जानें किसे-कहां मिली तैनाती

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )