आगरा: पहले बनीं सिपाही और अब दारोगा, किसान की बेटी ने किया पिता का सपना साकार, अब करेंगी PCS की तैयारी

कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों…! इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है यूपी पुलिस की एक महिला सिपाही ने. दरअसल, यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर की परीक्षा पास करके आगरा के एत्मादपुर की एक बेटी ने गांव का नाम रोशन कर दिया है. महिला सिपाही का दारोगा परीक्षा का रिजल्ट कल ही जारी हुआ था. जिसके बाद उसके घर में खुशी की लहर दौड़ गई. इस वक्त महिला सिपाही के घर में दिवाली जैसा मोहौल है. आईये आपको भी बताते हैं महुला सिपाही की इस उपलब्धि के बारे में…

कड़ी मेहनत से पास की परीक्षा

जानकारी के मुताबिक, आगरा जिले के एत्मादपुर कस्बा के गांव ओंकारपुर की रहने वाली महिला सिपाही संध्या धाकरे का चयन यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर हो गया. इस खबर से परिवार की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा. संध्या के पिता दिनेश धाकरे खेती करते हैं. उसकी मां शशि गृहिणी है और भाई प्रबल बीएससी तृतीय वर्ष और सुमित द्वतीय वर्ष की परीक्षा दी हैं.

संध्या के चयन होने पर ताऊ योगेंद्र धाकरे, पिता दिनेश, मां शशि सहित परिवार के अन्य लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है. संध्या धाकरे ने बताया बीएससी, एलएलबी के बाद वर्ष 2019 में वह पुलिस सिपाही के पद पर पहली भर्ती हुई, अभी जिला जालौन की कोतवाली कालपी में तैनात है. बताया उसका सपना पीसीएस बनने का है जिसके लिए वो तैयारी कर रही है.

बड़ी बेटी भी है दारोगा

वहीं बेटी की सफलता से खुश पिता दिनेश धाकरे ने बताया कि उसकी बड़ी बेटी प्रियंका नोएडा के इको थाने में सबइंस्पेक्टर है वो भी पीसीएस की परीक्षा दे रही है. उसकी बेटी को योग्यता के आधार पर सब इंस्पेक्टर की नौकरी मिली है.

Also Read: प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद के मकान पर चला बुलडोजर, घर में मिले PFI के झंडे और आपत्तिजनक साहित्य 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )