आपने अक्सर यूपी पुलिस के जवानों को तरह-तरह से लोगों की मदद करते देखा होगा पर प्रदेश में कई ऐसे जवान है। जो अपने ड्यूटी के बाद गरीब और बेसहारा बच्चों की शिक्षा पर समय व्यतीत करते हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं। बुलंदशहर में तैनात एक महिला सिपाही की जोकि अपनी ड्यूटी से समय निकालकर गरीब बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करती है। इतना ही नहीं वह उन बच्चों के लिए पाठन सामग्री भी ला कर देती हैं। जो इसे खरीदने में असक्षम है। ऐसे में जिले के एसएसपी ने भी महिला सिपाही के काम की सराहना की है। इसके साथ ही उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया है।
बच्चों के लिए लगाई पाठशाला
जानकारी के मुताबिक, बुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात में तैनात गुड्डन चौधरी उत्तर प्रदेश पुलिस में महिला सिपाही के पद पर हैं। गुड्डन चौधरी ने खुर्जा में अपनी एक अनोखी पाठशाला बनाई है। वह हर रोज ऐसे बच्चों को पढ़ाती हैं जो किसी तरह स्कूल नहीं जा पाते। खास तौर पर सड़क के किनारे बेसहारा लोग जो तंबू गाड़ कर रहते हैं। झुग्गी झोपड़ियों में रहते हैं और उनके बच्चे पढ़ाई से काफी दूर रहते हैं।
बुलंदशहर के खुर्जा में तैनात पुलिस कांस्टेबल गुड्डन चौधरी अपने इलाक़े में ‘पुलिस वाली मैडम’ के रूप में चर्चित हैं। अपनी ड्यूटी से समय निकालकर नियमित तौर पर गरीब बच्चों को पढ़ाती हैं। उनका यह प्रयास सराहनीय है। @bulandshahrpol @dgpup pic.twitter.com/akB9bIRr6e
— Samiratmaj Mishra (@SamiratmajM) November 18, 2022
गुड्डन चौधरी एक पाठशाला लगाकर बच्चों को विद्या दान कर रही हैं। गुड्डन की इस पहल से वो क्षेत्र में पुलिस वाली मैडम के नाम से फेमश हो गई हैं। गुड्डन जो बच्चे पैसे की वजह पेन कॉपी-किताब नहीं खरीद पाते, उनको वह खुद अपने पैसों से पढ़ने की सामग्री खरीद कर पढ़ने के लिए देती हैं।
वह 2019 से गरीब बेसहारा जो बच्चे कूड़ा बीनते हैं इधर-उधर घूमते हैं, जिनके पास पढ़ने के लिए पैसे नहीं होते थे, उन बच्चों को पढ़ाना चालू किया था। कोरोना महामारी आने के चलते कुछ समय के लिए ब्रेक लगा दिया गया था। उनका उद्देश्य केवल यही है, सभी बच्चे शिक्षित रहें और आगे बढ़कर कुछ अच्छा कर पाए। कोई बच्चा गरीब ऐसा न हो जो पढ़ नहीं पाए। करीब 36 बच्चों को यह पुलिस वाली मैडम गुड्डन चौधरी हर रोज ड्यूटी करने के बाद अपना कीमती समय निकालकर सड़क पर ही पाठशाला लगाकर पढ़ाती हैं।
एसएसपी ने की सराहना
महिला सिपाही गुड्डन की इस पहल को देखते हुए बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार भी बुलंदशहर पुलिस की तरफ से मदद का आश्वासन दिया है। साथ ही महिला सिपाही गुड्डन चौधरी की शानदार पहल के लिए अपने हाथों से प्रशस्ति पत्र देने की पहल भी कर रहे हैं।
Also read: कानपुर दारोगा सुसाइड केस: महिला सिपाही से थे संबंध, शादी का बना रही थी दबाव, पत्नी का गंभीर आरोप
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )