रामपुर : महिला सिपाही की मौत के बाद साथी पुलिसकर्मियों का Video वायरल, SHO पर लगाए गंभीर आरोप

यूपी पुलिस विभाग में आए दिन अफसरों पर कुछ ना कुछ आरोप लगते रहते हैं. मामला रामपुर जिले का है, जहां महिला पुलिसकर्मियों ने अपने थाना प्रभारियों पर ही शोषण के आरोप लगाए हैं. दरअसल, हाल ही में उसी थाने की एक महिला सिपाही की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. जिसके बाद मृतका की साथी पुलिसकर्मियों ने थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए है. साथी महिला पुलिसकर्मियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हालांकि, थाना प्रभारी का कहना है कि, महिला पुलिस कर्मियों द्वारा झूठा व मनगढंत आरोप लगाया जा रहा है.

थाना प्रभारी बोले-लग रहे हैं मनगढंत आरोप

जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर जिले के थाना प्रभारी भोट पर आरोप लगाते हुए महिला पुलिसकर्मियों का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें कहा गया है कि थाने में मौजूद 17 महिला पुलिस कर्मियों का थानाध्यक्ष द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है. आरोप है कि महिला पुलिसकर्मियों की समस्या को थानाध्यक्ष द्वारा नहीं सुना जाता है. आदेश है कि महिला पुलिस कर्मी सीयूजी नंबर पर बात नही करेंगी. अवकाश स्वीकृत होने के बाद भी पहले थाने बुलाकर बारह बजे तक ड्यूटी कराई जाती है, फिर रवानगी की जाती है. नियमानुसार छुट्टी स्वीकृत होने पर रवानगी दोपहर बारह बजे करने के आदेश है, लेकिन थानाध्यक्ष द्वारा महिला पुलिस कर्मियों की भी रवानगी रात आठ बजे की जाती है.

वहीं जब इस मामले में थाना प्रफारी से बात की गई तो उन्होने भी बयान दिया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें थाने का चार्ज लिये दो माह हो गए हैं. इस दौरान उन्होंने किसी भी महिला पुलिस कर्मी का उत्पीड़न नहीं किया है. महिला पुलिस कर्मी 12 घंटे की ड्यूटी में तथा गणना में रियायत चाहती है जिसके लिए उनसे उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराने को कहा गया था. महिला पुलिस कर्मियों द्वारा झूठा व मनगढंत आरोप लगाया जा रहा है.

Also Read : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर जोरदार हादसा, भतीजे संग महिला इंस्पेक्टर की मौत

इस हादसे बाद शुरू हुआ था विरोध

हाल ही में भोट थाने में तैनात महिला सिपाही रेखा चौधरी घटना के समय स्कूटी से ड्यूटी पर जा रही थीं. भोट गांव के चौराहे पर पीछे आ रहे इंडेन गैस के कैप्सूल ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी. इससे महिला सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई.महिला सिपाही की मौत की जानकारी मिलने पर थाने में साथी पुलिस कर्मी भी गमजदा हो गए. इसी हादसे के बाद से महिला पुलिसकर्मियों ने अपना वीडिया वायरल किया है.

Also Read : आजमगढ़: सिपाही को आशिक मिजाजी पड़ी भारी, जेल भेजने की तैयारी में पुलिस

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )