फर्रुखाबाद : रिश्वतखोरी का एक और वीडियो वायरल, महिला कर्मचारी निलंबित

इस वक्त सूबे में योगी सरकार है, जो भय, भूख और भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए काम कर रही है. भय और भूख पर तो काम होता दिखा लेकिन भ्रष्टाचार पर कितनी लगाम लगी यह कायमगंज तहसील के दो मामलों के दो दिन में सामने आने से पता चलता है. दरअसल, फर्रुखाबाद में एक महिला कर्मचारी खुद पैसे ना लेकर निजी कर्मी के माध्यम से अवैध वसूली कर रही है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद फिलहाल महिला कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया है.

लगातार वायरल हुआ दूसरा वीडियो

जानकारी के मुताबिक, फर्रुखाबाद में बीते दिनों भ्रष्टाचार में एक लिपिक को निलंबित किया गया था. लेकिन उससे कोई सबक अन्य कर्मचारियों ने नहीं लिया. बुधवार को एक और भ्रष्टाचार का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमे एक महिला कर्मचारी खुद पैसे ना लेकर निजी कर्मी सागर सक्सेना के माध्यम से अवैध वसूली कर रही है.

वीडियो में एक नकल नवीस रेनू सक्सेना अपने निजी कर्मचारी के माध्यम से रिश्वतखोरी करते नजर आ रहीं हैं. प्राइवेट कर्मी नकल देने के नाम पर 800 रूपये की मांग करता दिख रहा है. जब उसे 200 रूपये दिये जाते है तो वह लेने से मना कर देता और बाद में 50 रूपये और मिलने पर यानी 250 रूपये में बात बनती है.

महिला कर्मचारी को किया गया सस्पेंड

तहसील कायमगंज में दो दिन में लगातार भ्रष्टाचार के दो वीडियो वायरल होनें से हड़कंप मचा है. मामले में महिला कर्मचारी रेनू सक्सेना को निलंबित किया गया है. एसडीएम कायमगंज गौरव शुक्ला ने बताया कि उनकी रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी नें नकल नवीस को निलंबित कर दिया है.

Input- Abhishek Gupta 

Also Read : गाजियाबाद: पेट्रोलपंप कर्मी से लूट मामले में 50 हजार का ईनामी एनकाउंटर में गिरफ्तार, दोनों पैर में लगी गोली

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )