औरैया: महिला में दिखे Monkeypox के लक्षण, जांच के लिए लखनऊ भेजा गया सैंपल

देश में लगातार मंकी पॉक्स के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसी क्रम में यूपी के औरैया जिले में अब मंकी पॉक्स का मामला सामने आया है. दरअसल, बीते एक सप्ताह से बीमार चल रही महिला में मंकी पॉक्स जैसे लक्षण दिखने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. सीएमओ के निर्देश पर जिला अस्पताल की टीम ने महिला का सैंपल लिया. सैंपल को टीम ने केजीएमयू लखनऊ भेजें हैं. महिला को होमआइसोलशन में रहने, किसी के संपर्क में न आने और सामने से बात न करने की सलाह दी गई है.

एक सप्ताह से आ रहा है बुखार

जानकारी के मुताबिक, औरैया नगर के मोहल्ला जवाहर नगर निवासी एक महिला को बीते एक सप्ताह से बुखार आ रहा था. महिला एक निजी अस्पताल में उपचार करा रही थी. आराम न मिलने पर उसने कई चिकित्सकों को दिखाया. फिर भी आराम न मिलने वह रविवार को बाईपास रोड स्थित एक पूर्व चिकित्साधिकारी से दवा लेने गई. जहां पर पूर्व चिकित्साधिकारी ने महिला के शरीर पर छोटे-छोटे धब्बे देखे. महिला ने हाथ और पैर के तलवों में तेज दर्द बताया.

इस पर चिकित्सक ने महिला में संभावित मंकी पॉक्स के लक्षण मानते हुए इस बात की जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन के जिला स्तरीय अधिकारियों को दी. इसके बाद महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना भेज दिया गया. यह जानकारी मिलते ही जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सक्रिय हो गए. इसके बाद सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने महिला का सैंपल लेने के लिए जिला अस्पताल से डॉक्टर सरफराज को बिधूना अस्पताल भेजा.

महिला को किया गया आईसोलेट

सीएमओ ने बिधूना अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर संकल्प दुबे व एलटी अंकिता त्रिपाठी के सहयोग से महिला के शरीर के धब्बों आदि का सैंपल लिया और सैंपल को जांच हेतु केजीएमसी लखनऊ भेजा गया. इस संबंध में अधीक्षक डॉक्टर सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि महिला में यह  लक्षण देखते हुए  उन्हें बचाव के निर्देश के साथ उसके घर वापस भेज दिया गया है. महिला को होमआइसोलशन में रहने, किसी के संपर्क में न आने और सामने से बात न करने की सलाह दी गई है.

Also Read: योगी सरकार के प्रयासों का दिखा असर, बीच में स्कूल छोड़ने वालों के ग्राफ में आयी भारी कमी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )