आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर जोरदार हादसा, भतीजे संग महिला इंस्पेक्टर की मौत

बीती रात आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में एक महिला इंस्पेक्टर और उनके भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल, महिला इंस्पेक्टर मथुरा से कानपुर चार्ज लेने जा रही थीं, इस दौरान उनकी कार किसी अज्ञात वाहन से टकराई गई. हादसे के दौरान उनका भतीजा भी उनके साथ मौजूद था. इसके बाद सूचना मिलने के पर मौके पर पहुंची करहल थाना पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, कन्नौज जिले के विकास नगर, थाना इंटरगढ़ निवासी उपासना यादव पत्नी स्व. विपिन यादव मथुरा में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थीं. वह कार में सवार होकर अपने भतीजे आयुष यादव निवासी पनकी कानपुर के साथ मथुरा से कानपुर चार्ज लेने जा रही थीं. इस बीच आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा हो गया, जिसमें दोनों की मौत हो गई. पुलिस की सूचना पर महिला इंस्‍पेक्‍टर के परिजन सैफई मेडिकल पहुंच गए हैं.

Also Read: UP में सड़क अतिक्रमण के खिलाफ योगी सरकार की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 15,119 अवैध निर्माणों को हटाया, 36 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला

बेहतरीन कार्य के लिए जानी जातीं थीं महिला इंस्पेक्टर

उपासना यादव मथुर शहर कोतवाली में इंस्पेक्टर क्राइम और एंटी रोमियो स्क्वायड की प्रभारी भी रही हैं. जबकि उन्‍होंने महिला थाना की प्रभारी निरीक्षक रहते लगातार काउंसलिंग करते हुए बेहतरीन कार्य को अंजाम दिया था. उपासना यादव की मौत की खबर के पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई.

Also Read: उन्नाव पुलिस का कारनामा, 2 साल पहले मर चुके युवक के खिलाफ दर्ज कर दी चार्जशीट, दारोगा समेत पर FIR

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )