CM योगी आदित्यनाथ ने बदली इस गांव की तस्वीर, जंगलों में रहने वाली महिलाओं ने ‘कैटवॉक’ कर जीता सबका दिल

भारत देश को आजाद हुए भले ही 70 साल हो गए हो, लेकिन घने जंगलों के बीच निवास करने वाले वनटांगिया (Vantangia) लोगों को असली आजादी योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के मुख्यमंत्री बनने के बाद ही मिली है. सोमवार की शाम जंगलों में जीवन गुजराने को मजबूर वनटांगिया महिलाओं ने फैशन-शो के रैंप पर कैटवॉक किया. गांव के विकास के साथ यहां के महिलाओं के आत्मविश्वास का विकास किया जा रहा है, उन्हें पूर्वी महोत्सव के मंच पर यामिनी कल्चरल इंस्टीट्यूट इंटरटेनमेंट ने यह अवसर दिया था. शुरुआत में थोड़ी झिझक के बाद अपना आत्मविश्वास दिखाकर वनटांगिया महिलाओं ने वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया.


Also Read: कुशीनगर में बुद्ध की प्रतिमा लगाएगी योगी सरकार, इन 13 प्रस्तावों को मिली मंजूरी


दरअसल, समाज की मुख्यधारा में शामिल हो चुके वनटांगिए अब आधुनिकता की दौड़ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तैयार हैं. इसकी बानगी इंटरनेशनल देलही पब्लिक स्कूल, कुसम्ही के प्रांगण में आयोजित पूर्वी महोत्सव में देखने को मिली. इसके लिए उन्हें बकायदा ट्रेनिंग दी गई. इंस्टीट्यूट की चेयर पर्सन सोनिका सिंह ने बताया कि वनटांगिया महिलाओं को रैंप पर कैटवॉक कराने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी. रैंप पर उतरने के दौरान महिलाएं असहज महसूस न करें, इसके लिए उनकी हेयर स्टाइल, मेकअप और कपड़ों में परंपरा का पूरा ध्यान रखा गया. कैटवॉक के लिए 15 महिलाओं को ट्रेनिंग दी गई थी.


सीएम योगी ने बदली इस गांव की तस्वीर, वनटांगिया महिलाओं ने किया रैंप वॉक

Also Read: अयोध्या फैसला: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ उगला था जहर, ओवैसी के खिलाफ दर्ज हुई FIR


बता दें अंग्रेजों ने जंगल लगाने के लिए कुछ लोगों को जंगल के बीच में ही बसा दिया था. इन लोगों का काम जंगल में पेड़ लगाना, उसे बड़ा करना और वहीं पर किसी तरह से जीवनयापन करना था. देश जब आजाद हुआ तब भी इन्हें मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पायीं, क्योंकि ये जिस स्थान पर निवास करते थे वो वन विभाग के कानून के अंदर आता था. मतलब वो वहां पर किसी तरह का कोई निर्माण नहीं करा सकते थे. रहने के लिए इनके पास 4 बाई 4 की झोपड़ी रहती थी. जंगलों के बीच से कच्चा रास्ता, बिजली पहुंची नहीं, बच्चों के पढ़ने की कोई सुविधा नहीं थी.


Also Read: ओवैसी की राह चले सपा सांसद, अयोध्या फैसले पर उठाए सवाल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )