महिलाओं ने शुरू किया आजम खान के खिलाफ ‘My Underwear To Azam Khan’ कैंपेन

उत्तर प्रदेश के रामपुर से भाजपा उम्मीदवार जयप्रदा के खिलाफ खाकी अंडरवियर वाले आपत्तिजनक बयान देने पर सपा नेता आजम खान (Azam Khan) के खिलाफ चुनाव आयोग ने तो कार्रवाई कर दी है, लेकिन देश भर की महिलाओं ने इसके खिलाफ कैंपेन चला दिया है। ‘माई अंडरवियर टू आजम खान’ नाम के इस कैंपेन को राजधानी लखनऊ से शुरू किया गया है।


आजम खान को अडरवियर भेजें महिलाएं

इस कैंपेन को शुरू करने वाली महिला दीप्ति भारद्वाज ने बताया है कि सोशल मीडिया पर इस कैंपेन को खूब सपोर्ट मिल रहा है। दरअसल, आजम खान ने रामपुर में विवादस्पद बयान दिया था, जिसके बाद उनकी बहुत आचोलना हुई थी। चुनाव आयोग ने उनके कैंपेन पर रोक तो लगा ही दी, साथ ही सोशल मीडिया पर लोगों ने खास तौर पर महिलाओं ने खासा विरोध किया।


Also Read: BJP सांसद के वायरल Audio से मचा हड़कंप- टिकट के बदले लड़की और पैसा मांगते हैं बड़े नेता, सुनील बंसल पर भी गंभीर आरोप


हालांकि इसके बाद आजम खान से जब मध्य प्रदेश के विदिशा में सवाल किया गया तो उन्होंने मीडिया को भी अपशब्द कहे थे। फिलहाल आजम खान पर 72 घंटे का प्रतिबंध लगा हुआ है और लखनऊ की रहने वाली दीप्ती भारद्वाज ने ट्वीट कर देश भर की महिलाओं से कहा है कि वे आजम खान को अंडरवियर भेजें।


ये कहा था आजम खान ने…

बीते रविवार को आजम खान ने जनसभा के दौरान कहा था, ‘जिसको हम ऊंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिससे अपना प्रतिनिधित्व कराया… उनकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लगे, मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का अंडरवियर खाकी रंग का है।’ हालांकि, आजम खान ने इस बयान में जयाप्रदा का नाम नहीं लिया था, लेकिन उनका यह इशारा जयाप्रदा की ओर था।


Also Read: भाजपा विधायक बोले- राष्ट्रपिता का दर्जा महात्मा गांधी को नहीं, भीम राव आंबेडकर को दिया जाना चाहिए था


आजम ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपने बयान में किसी का नाम नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि अगर मैं दोषी साबित हो जाता हूं तो मैं लोकसभा चुनाव 2019 की उम्मीदवारी से अपना नाम वापस ले लूंगा और चुनाव नहीं लड़ूंगा। आजम ने कहा कि मैंने किसी का नाम नहीं लिया है, मैं जानता हूं कि मुझे क्या कहना चाहिए, अगर कोई साबित कर देता है कि मैंने कहीं, किसी का नाम लिया है, किसी का अपमान किया है, तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )