Video: सोनभद्र पुलिस के दारोगा-सिपाहियों को महिलाओं ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और फाड़ी वर्दी, वजह जानकर रह जायेंगे दंग

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र (Sonbhadra) जिले से बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पर आक्रोशित महिलाओं ने सोनभद्र पुलिस (Sonabhadra Police) के दारोगा और सिपाहियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. सोनभद्र (Sonbhadra) शहर के दुद्धी के हास्पिटल तिराहे पर 2 दर्जन महिलाओं और पुरुषों ने कई पुलिस वालों पर एक साथ हमला कर दिया. जबकि पुलिस वाले पिछले महीने पहले गायब हुई युवती को बरामद करके मेडिकल के लिए ले जा रहे थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन (Police Administration) में हड़कंप मच गया. कोतवाली पुलिस ने दर्जन भर महिलाओं और पुरुषों को हिरासत में ले लिया है. उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.


Also Read: ASI की बेटी पर आया सिपाही का दिल, लेकर हुआ रफूचक्कर


गुमशुदा युवती को बरामद कर मेडिकल के लिए ले जा रहे थे पुलिसकर्मी

सोनभद्र के विण्ढमगंज थाना क्षेत्र के जोरूखाड़ गांव से बीती मई को गुमशुदा हुई एक युवती को सोमवार को पुलिस ने विण्ढमगंज से बरामद कर लिया. विण्ढमगंज थाने के एसआई रविन्द्र प्रसाद अपने सिपाहियों के साथ युवती का मेडिकल परीक्षण (Medical Tests) कराने और मजिस्ट्रेटी बयान के लिए राबर्ट्सगंज ले गए. मेडिकल कराने के बाद जब वह बयान के लिए पहुंचे तो किसी कारणवश युवती का बयान नहीं हो सका. उसके बाद उन्होंने युवती को राबर्ट्सगंज स्थित नारी निकेतन में दाखिल करा दिया.


Also Read: दिल्ली: पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद मुस्लिमों ने ‘अल्लाह हू अकबर’ के साथ मंदिर पर किया हमला, तोड़ी मूर्तियां, लगाई आग


पुलिस पर लगा युवती को बेचने का आरोप

जब एसआई रविन्द्र प्रसाद युवती को दाखिल कराने के बाद वापस लौट रहे थे तो इस दौरान शाम को दुद्धी अस्पताल के पास पहले से एकत्रित दर्जनों महिलाएं व पुरुषों ने उनकी टीम पर हमला कर दिया. वह लोग बार-बार युवती को अपने हवाले किए जाने की मांग कर रहे थे और साथ ही आरोप लगा रहे थे कि पुलिस ने युवती को बेच दिया. पुलिस पर हमले की जानकारी मिलते ही दुद्धी कोतवाली पुलिस वहां पहुंच गई और महिलाओं की भीड़ से पुलिसकर्मियों को छुड़ाया. साथ ही दर्जन भर महिलाओं व पुरुषों को हिरासत में ले लिया गया.


Also Read: बिजनौर: वाहन चेकिंग के दौरान ‘दलित’ जाति बताने पर भड़का दारोगा, इतना पीटा कि मर गया युवक, छीन लिए 56000 रुपए


अफवाह के दौरान पुलिस पर हुआ हमला

बताया जा रहा हैं कि पुलिस टीम के दुद्धी पहुंचने से पहले ही भीड़ में से किसी ने यह अफवाह उड़ा दी कि पुलिसकर्मियों ने युवती को बेच दिया. इसी से आक्रोशित होकर महिलाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया. एसपी सलमान ताज पाटिल के अनुसार युवती के घर वाले उसे अपने हवाले किए जाने की मांग को लेकर दुद्धी में जमा थे. जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो उनके साथ युवती को न देख किसी ने अफवाह उड़ा दी कि युवती को बेच दिया गया है. इसी बात को लेकर भीड़ में शामिल महिलाओं और पुरुषों ने दारोगा और सिपाहियों पर हमला कर दिया. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की कार्रवाई की जा रही है.



( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )